Site icon Ecensus

FamPay Account Kaise Banaye : Zero Balance Account Opening Online Without Pan Card – FamPay Card Apply

दोस्तों क्या आपको कभी ऐसा लगा है यार काश मेरे पास पास ऐसा कोई कार्ड होता जिससे में अपने पैसो की लेन देन कर पता बिना बैंक जाए, तो दोस्तों अब आपको सोचना नहीं है क्युकी आज में आप सभी के लिए कुछ ऐसी ही चीज लेकर आया हूँ जहाँ पर आप बिना बैंक अकाउंट के भी पेसे भेज सकते हो और ले भी सकते इसके साथ – साथ आपको एक कार्ड भी मिलेगा वो भी बिना नंबर का क्या आपने कभी सोचा है की ऐसा भी कोई कार्ड हो सकता है इस पर सिर्फ आपका नाम हो और कोई भी कार्ड का नंबर ना हो इसी के साथ आप बिना बैंक खाते के UPI Id भी बना सकते हो और इसका इस्तेमाल आप कही पर भी कर सकते है। आज में आप सभी को जिस कार्ड के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है FamCard और आज आप सभी इस पोस्ट में जानने वाले हो FamPay क्या है, FamPay पर आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हो, FamPay का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हो, FamPay Card कैसे मिलेगा, FamPay को कौन – कौन इस्तेमाल कर सकता है, FamPay से पैसो का लेन देन कैसे करे, FamPay अकाउंट खोलने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ये सब कुछ दोस्तों आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलिए दोस्तों में जल्दी से जान लेते है।

FamPay क्या है?

दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते है की FamPay क्या है, दोस्तों यहाँ पर में आप सभी को बताना चाहुँगा की FamPay भारत पहली मोबाइल बैंक है टीनएजर्स के लिए अगर आपकी 13 साल से 19 साल है तो ये कार्ड स्पेशल आपके लिए। आप इस कार्ड की मदद से ऑनलाइन और ऑफलाइन कही पर भी पेमेंट कर सकते हो बड़ी आसानी से और दोस्तों इसके साथ – साथ में आप सभी को एक और बात बताना चाहुँगा की इस कार्ड पर किसी भी प्रकार का कोई नंबर नहीं होता है, ये एक नंबर लेस कार्ड है। दोस्तों इस कार्ड की जो शुरुवात है वो 30 जून 2019 से हुई थी और अब तक इस कार्ड को 5 लाख से भी ज्यादा लोग ले चुके है।

Hey I Am FamCard

  1. ये एक डेबिट कार्ड की तरह है और कोई भी हिडन फीस नहीं है।
  2. ये आपके पैसो को सुरक्षित रखेगा।
  3. इसकी मदद से आप शॉप पर और अपने दोस्तों को पैसे भेज सकते हो।
  4. ये एक नंबर लेस कार्ड है।

You Spend, We Reward

  1. आप अपने फेवरेट स्टोर और पे कर सकते हो कभी भी।
  2. इसके लिए आपको किसी भी बैंक खाते की जरूरत नहीं पड़ेगी।
  3. आप आसानी से पैसो की लेन देन कर सकते हो।
  4. आप लोग कही पर भी पैसे स्पेंड करोगे आपको रिवॉर्ड कॉइन मिलेंगे।

One Family, One Account

दोस्तों आप FamPay में एक ही खाता खोल कर उसे पूरा परिवार इस्तेमाल कर सकता है। आप इसे शेयर करके पैसे स्पेंड कर सकते हो।

Safe and Secure Payments

  1. ये एक नम्बरलेस कार्ड है इससे आपकी जो भी जानकारी सेफ रहती है।
  2. इसमें Face ID और Fingerprint लॉक है पेमेंट की लेन देन के लिए।
  3. आप अपने FamCard और कभी भी ब्लॉक और पॉज कर सकते हो।

FamPay में खाता कैसे खोले?

FamPay Card Kaise Order Kare देखे लाइव प्रूफ;

[su_youtube_advanced url=”https://youtu.be/2fKMyOXSAqo”]

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की FamPay क्या है, FamPay पर आप अपना अकाउंट कैसे बना सकते हो, FamPay का इस्तेमाल आप कैसे कर सकते हो, FamPay Card कैसे मिलेगा, FamPay को कौन – कौन इस्तेमाल कर सकता है, FamPay से पैसो का लेन देन कैसे करे, FamPay अकाउंट खोलने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी ये सब कुछ दोस्तों आज इस पोस्ट के जरिये आपने जाना है, अगर दोस्तों आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो हमे नीचे कमेंट करके पूछ सकते हो। दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और हमारे ब्लॉग तो जरूर सब्सक्राइब करे ऐसी ही और पोस्ट देखने के लिए। दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा समय निकालकर इस पोस्ट तो यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का तह दिल से बहुत – बहुत सुक्रिया।

आपका सवाल बहुत प्रासंगिक है, खासकर अगर आप कम उम्र (13–18 वर्ष) में बिना PAN कार्ड के ऑनलाइन बैंकिंग या UPI कार्ड जैसी सुविधा चाहते हैं। FamPay एक ऐसा ऐप है जो Teenagers के लिए Prepaid Card और UPI सुविधा देता है, वह भी Zero Balance के साथ और बिना PAN कार्ड के


🟢 FamPay Account Kaise Banaye? (Step-by-Step Guide in Hindi)

Step 1: App डाउनलोड करें


Step 2: मोबाइल नंबर रजिस्टर करें


Step 3: Parent Consent लें


Step 4: KYC & ID Verification


Step 5: FamPay Card ऑर्डर करें


💳 FamCard की विशेषताएँ

फीचर विवरण
💼 अकाउंट टाइप Prepaid Wallet (Teenager Focused)
🆔 उम्र सीमा 13 से 18 वर्ष
💰 बैलेंस Zero Balance Allowed
🧾 PAN कार्ड जरूरी? ❌ नहीं (Lite कार्ड के लिए)
💳 कार्ड प्रकार VISA Prepaid या FamCard Me (custom design)
🔐 सुरक्षा Numberless कार्ड + App lock
📲 UPI ✅ UPI ID मिलती है (KYC पर निर्भर)

📋 जरुरी दस्तावेज़ (Documents Required)

दस्तावेज़ जरूरी?
Aadhaar Card ✅ अनिवार्य (face match के लिए)
PAN Card (optional) ❌ नहीं (FamLite के लिए), ✔ हाँ (Full KYC के लिए)
Parent’s Mobile ✅ OTP Consent के लिए

💡 कौन बना सकता है FamPay अकाउंट?


🚫 किन लोगों के लिए नहीं है?


📥 अगर आप चाहें तो मैं दे सकता हूँ:

बस बताइए – मैं तुरंत भेज दूँगा!

Exit mobile version