Site icon Ecensus

Gold Loan Kaise Milta Hai : गोल्ड लोन कैसे लिया जाता है

दोस्तों इस पोस्ट में हम बात करने वाले है  Gold Loan के बारे में गोल्ड हमारे इंडिया में सबके घरों में होता है | गोल्ड को हम इंडिया में ऐसा मानते है के वो सिर्फ बुरे समय में ही काम आता है, लकिन कई बार हम ये नहीं सोचते और Personal Loan, Credit Card की EMI समय पर नहीं भर पाते है और ये वाले जो लोन्स है Personal Loan या Credit Card का लोन ये काफी महगें पड़ते होते है Gold Loan के मुकाबले अब अगर हम अपने गोल्ड को के अंगेस्ट भी लोन ले सकते है में ये नहीं कह रहा की आपको Gold Loan ही लेना है ये डिपेंड करता है की आपको लोन क्यों चाहीए | में हमेशा बोलता हु की Home Lona सबसे सस्ता लोन होता है | अगर आपको कोई पर्सनल जरूरत है तो आपको Gold Loan लेना चाहीए, तो इस पोस्ट में हम इन्ही सारी बातों तो विस्तार में जाने गे |

Gold Loan लेने के फायदे

तो चलीए देख़ते है Gold Loan लेने के क्या फायदे है किस समय पर Gold Loan लेना चाहीए | अगर आपकी शार्ट टर्म के पैसा चाहीए मेरा मतलब है की आपको कम समय के लिए पैसा चहीए १ साल या २ साल के क्या तो आपको Gold Loan जरूर लेना चाहीए वैसे भी आपको Gold Loan ३ से ४ साल तक का हे मिलता है और ज्यादा अमाउंट का नहीं मिलता है |

फिर एक फायदा ये है के आपका क्रेडिट स्कोर भी कम है आपका क्रेडिट स्कोर किसी वजह से कम हो गया है तो Gold Loan आपको तब भी मिल जाएगा |

Interest Rate

इसका इंटरेस्ट रेट Personal Loan और Credit कार्ड के  Loan से काफ़ी कम होता है Personal Loan और Credit Card सबसे महगे होते है Credit Card तो सबसे महगा होता है |

अब अगर हम Gold Loan के इंटरेस्ट रेट के बात करे तो जो बैंक आपको २.६% का ब्याज देते है |

NBFC में आपको ब्याज ५-१०% ज्यादा होता हो बैंक के मुकाबले |

०.५% – १% आपके लोन अमाउंट के लगती है ये हर बैंक में अलग – अलग होती है

लोन चुकाने का जो समय होता है आपको ३ महीनों से लेकर ४ साल तक का मिलता है |

आपकी उम्र १८+ होनी जरूरी है

आप समय पर लोन चूका पाए गे की नहीं

आपका गोल्ड १८ से २४ कैरट का ही होना चाहीए

Making & Impurity Charges को घटा दिया जाता है

Loan To Value Ratio – Max. ७५%

Maximum Loan – ५०-६० %

तो दोस्तों ये जानकारी आपको पसद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपका कोई सवाल रह गया है तो कमेंट करके पूछ सकते है, आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल से सुक्रिया |

Exit mobile version