(9+ online तरीके) OBC Balance check करें Via SMS, Missed Call

OBC Balance check / enquiry  in Hindi : अगर आपका बैंक अकाउंट ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स में है और आप अपना बैंक बैलेंस ऑनलाइन चेक करना चाहते हैं तो मैं आपको इस पोस्ट में ये सारी जानकरी विस्तार में देने वाली हूँ।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक था। हरियाणा के गुड़गांव शहर में OBC bank का मुख्यालय है। पूरे भारत में इसकी 2390 शाखाएं और 2625 एटीएम हैं।

Oriental Bank of Commerce Balance Check

1 अप्रैल 2020 को यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया के साथ मिलकर OBC बैंक का पंजाब नेशनल बैंक में विलय कर दिया गया है, जिससे यह भारत में सार्वजनिक क्षेत्र का दूसरा सबसे बड़ा बैंक बन गया है।

Oriental Bank of Commerce (ओरिएण्टल बैंक ऑफ़ कॉमर्स) आपको कई तरीके देता है जिसके इस्तेमाल से आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

मैं आपको अब एक एक करके सारे तरीके विस्तार में बताउंगी।

मिस्ड कॉल बैंकिंग – Via Missed Call on OBC Balance Enquiry Number

OBC Toll Free Balance Check Number – +91-8067205757 (Toll-Free)

अब आपको अपना बैंक बैलेंस पता करने के लिए बैंक जाने की ज़रुरत नहीं है। आप ये सुविधा घर बैठ कर ही ले सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OBC बैंक के balance enquiry number +91-8067205757 पर एक missed call देनी है।

मिस्ड कॉल करने के थोड़ी देर बाद ही आपको आपके खाते में वर्तमान शेष राशि की details SMS द्वारा आपके registered mobile number पर मिल जाएंगी।

कभी कभी server down होने की वजह से SMS समय से नहीं आता है ऐसी स्तिथि में आप कुछ देर इंतज़ार करके आप दोबारा missed call दे सकते हैं।

ध्यान रहे की ये सुविधा सिर्फ उन्ही खाताधारकों के लिए है जिनका mobile number बैंक में register है।

अगर आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ link नहीं है तो सबसे पहले आपको ओरिएण्टल बैंक की नजदीकी शाखा (branch) में जाकर अपने saving/current account में अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर करना पड़ेगा।

OBC bank इस Balance Enquiry service के लिए कोई शुल्क नहीं देना पड़ता है और ये सर्विस पूरी तरह निशुल्क है। इस सुविधा का लाभ आप 24 घंटे ले सकते हैं।

एसएमएस बैंकिंग – OBC Balance Enquiry Number by SMS

आप अपने वर्त्तमान OBC Bank Balance Enquiry SMS banking के जरिये भी प्राप्त सकते हैं।

इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS Oriental Bank of Commerce के SMS banking number – +91-9915622622 पर भेजना पड़ेगा।

आपको निम्लिखित तरह से SMS लिखना है :

“ACBAL<14 डिजिट का अकाउंट नंबर>>” टाइप करें और ओबीसी के एसएमएस बैंकिंग नंबर 9915622622 पर भेजें।

अपने अकाउंट का बैलेंस जानने के लिए आप ओबीसी द्वारा दी जाने वाली एसएमएस बैंकिंग सुविधा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

ध्यान रहे कि यह सेवा केवल पंजीकृत मोबाइल नंबरों पर ही उपलब्ध होगी।

नेट बैंकिंग द्वारा बैंक बैलेंस – OBC Bank Balance Check By Net Banking

OBC नेट बैंकिंग के द्वारा भी आप अपना बैंक बैलेंस check कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपके अकाउंट में नेट बैंकिंग की सुविधा activate होनी चाहिए।

ज़्यादातर नेट बैंकिंग की सर्विस अकाउंट खोलते समय ही मिल जाती है पर अगर आपके पास ये सुविधा नहीं है तो आप बाद में भी बैंक जा कर इस सर्विस को activate करा सकते हैं।

नेट बैंकिंग से अपना वर्तमान बैलेंस जानने के लिए सबसे पहले आपको ओबीसी बैंक की वेबसाइट पर जाना पड़ेगा उसके बाद आप अपना user ID और password डाल के आप अपना बैंक बैलेंस check सकते हैं।

अकाउंट बैलेंस चेक करने के अलावा आप net banking से और भी कई तरह banking services को बिना बैंक जाए पूरा कर सकते हैं।

जैसे की अगर आपको पैसे ट्रांसफर करने हैं तो वो भी आप नेट बैंकिंग के द्वारा कर सकते हैं।

मोबाइल बैंकिंग द्वारा बैलेंस चेक – OBC Bank Balance Check Via Mobile App

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स मोबाइल बैंकिंग के तहत भी आप अपना अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

आप इस mPay मोबाइल ऐप को एंड्रॉइड और आईओएस दोनों प्लेटफॉर्म (Android and iOS platforms) से डाउनलोड कर सकते हैं

mPay मोबाइल एप को डाउनलोड करने के बाद सबसे पहले आपको अपना login ID और password डालना होता है, उसके बाद ही आप अपनी शेष जमा राशि की जांच कर सकते हैं।

साथ ही इस mPay mobile app पर आप और भी बहुत सी सर्विसेज का उपयोग कर सकते हैं जैसे की आप नयी चेक बुक के लिए आवेदन कर सकते हैं या फिर आप अपना डेबिट कार्ड ब्लॉक कर सकते हैं इत्यादि।

mPay mobile app अन्य OBC बैलेंस चेक विकल्पों से तेज़ और सुरक्षित विकल्प है।

कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर डायल करके – Via Calling OBC Bank Balance Check Number Customer Care Toll-Free 18001801235

OBC Bank For Any Query or Help call 0120-2580001 or 1800-180-1235 / 1800-102-1235 (toll-free)

OBC बैंक अपने  customers को बैलेंस चेक करने और सवालों से सम्भंदित जानकारी के लिए toll free number उपलब्ध करता हैं।

आप आपने रजिस्टर मोबाइल नंबर से Oriental Bank of Commerce के Toll Free  18001801235 को डायल कर सकते है और यह सुविधा निशुल्क है।

जैसे ही आप नंबर डायल करेंगे तो आपको आईवीआर (IVR) निर्देशों का पालन करना होगा, जिससे आपको अपने बैंक बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

आप इस टोल फ्री नंबर के द्वारा अन्य सेवाओं की जानकारी भी प्राप्त कर सकते हैं।

एटीएम के माध्यम से – Via OBC ATM Machine

  • आप अपने नजदीकी OBC बैंक एटीएम से भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।
  • आपको अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड एटीएम मशीन में डाल कर अपना पिन दर्ज करना होता है।
  • उसके बाद आपको check balance या mini statement विकल्प चुनना होता है।
  • यहां ध्यान रखने वाली बात ये है की सभी बैंकों ने अपने एटीएम transactions सीमित कर दिए हैं।
  • मतलब अब तय सीमा से अधिक बार एटीएम का इस्तेमाल करने पर आपको प्रति transactions शुल्क देना पड़ सकता है।

इसलिए बाकी दिए हुए तरीकों से obc bank balance enquiry करना ज़्यादा सरल है।

पासबुक के द्वारा –  OBC Balance Check via Passbook

आप सीधे ओरिएण्टल बैंक की शाखा में जाके अपनी पासबुक अपडेट करा सकते हैं।

एक बार जब आपकी पासबुक अपडेट हो जाती है तो आप खाते की शेष राशि जानने के लिए अपनी पासबुक पर अंतिम मुद्रित पृष्ठ (last page of passbook) की जांच कर सकते हैं।

हालांकि ये पुराना तरीका है और इसमें आपका समय भी ज़ादा लगेगा।

क्यूकि आपको बैंक जाना पड़ेगा और वह कतार में लग के अपनी पासबुक अपडेट करनी पड़ेगी।

बैंक काउंटर पर पूछताछ शेष जानकारी – OBC Balance Enquiry on Bank Counter

आप अपनी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ब्रांच में enquiry counter पर जाके सीधे अपने बैलेंस की जानकारी भी मांग सकते हैं।

बैंक अधिकारी आपके खाते की बैलेंस की जानकारी देने से पहले आपकी व्यक्तिगत जानकारी से जुड़े कुछ सवाल पूछते हैं।

जिससे वो ये कन्फर्म करते हैं की आप ही असली अकाउंट होल्डर हो या नहीं।

आपकी identity confirm होने के बाद ही बैंक अधिकारी आपको आपका बैंक बैलेंस बताएगा।

मिनी स्टेटमेंट टोल फ्री नंबर – via OBC Bank Mini Statement Toll Free Number +91-8067205767

जैसा की मैंने आपको पहले ही बता दिया है की आप अपना obc bank balance toll free number डायल करके check कर सकते हैं।

इसके साथ साथ टोल फ्री नंबर डायल करके आप अपना मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से OBC mini Statement Toll Free Number +91-8067205767 पर मिस्ड कॉल देनी है।

कुछ ही समय में आपको अपने पिछले 5 transactions की जानकारी तथा आपका शेष बैलेंस SMS द्वारा आपके मोबाइल पे प्राप्त हो जाएगा।

USSD Code डायल करके

अगर आपके मोबाइल में इन्टरनेट की सुविधा नहीं है तो भी आप USSD Code के जरिये अपना OBC Bank balance check  कर सकते हैं।

आपको बस *# के साथ कुछ नंबर डायल करने होंगे।

जैसे आप USSD Code डायल करके अपना मोबाइल बैलेंस चेक करते हैं बिलकुल वैसे ही USSD Code *99*53# डायल करके आप अपने बैंक का बैलेंस भी पता कर सकते हैं।

ध्यान रहे की इस USSD नंबर को यूज़ करने के लिए आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर होना चाहिए।

Oriental Bank of Commerce USSD Code *99*53# 

निष्कर्ष – Conclusion 

मैंने आपको OBC Bank balance check करने के सारे विकल्प बता दिए हैं।

मुझे उम्मीद है की अब आप घर बैठे आसानी से अपने OBC Bank balance enquiry कर पाएंगे।

फिर भी यही आपको बैलेंस चेक करने में कोई परेशानी होती है तो आप मुझसे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

मैं जल्दी से जल्दी आपकी समस्या का समाधान करने की कोशिश करुँगी।

यदि आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो कृपया विभिन Social Networks जैसे कि Facebook, Twitter और अन्य Social media sites share कीजिये ताकि और भी लोगों को इसका फायदा मिल सके।

Leave a Comment

error: