[7+ ऑनलाइन तरीके] IOB balance check Indian Overseas Bank Enquiry number

Indian Overseas Bank Balance Enquiry/Check numberअगर आपका इंडियन ओवरसीज बैंक में खाता है और आप सोच रहे हैं की आप आपने IOB बैंक का balance check करना कहते है तो यह पोस्ट आपके लिए हैं।

Indian Overseas Bank Balance Check/Enquiry

यहां मैं आपके साथ विभिन्न तरीकों पर चर्चा करने जा रही हूँ जो आपके बैंक बैलेंस की जांच करने पर आपकी मदद कर सकते हैं।

अब मैं आपको एक एक करके उन तरीकों के बारे में विस्तार से बताउंगी।

IOB balance check Indian Overseas Bank Enquiry number हिन्दी में

  • इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) भारत में स्थित एक प्रमुख सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है, जिसका मुख्यालय chennai में हैं।
  • जिसकी लगभग पूरे भारत में  3,400 घरेलू शाखाएं, 3300 ATM (पूरे भारत में) और 6 विदेशी शाखाएं और प्रतिनिधि कार्यालय हैं।
  • जिसकी स्थापना श्री.एम सीटी चिदंबरम चेतिया (Shri. M. Ct. Chidambaram Chettia) द्वारा सन 1937 में की गयी थी।
  • पर्सनल लोन स्कीम शुरू करके कंज्यूमर क्रेडिट में वेंचर करने वाला पहला बैंक था।
  • Indian overseas Bank उन 14 प्रमुख बैंकों में से एक था जो भारत सरकार ने राष्ट्रीयकरण के दौरान अपने कब्जे में ले लिए थे।
  • IOB -इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank)

IOB Missed Call Banking – IOB Balance Enquiry Number पर मिस्ड कॉल करके

यदि आप बैंक जा कर आपने बैंक बैलेंस चेक नहीं करना चाहते तो आप घर बैठ कर भी इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं और इस सुविधा से आपको सारी जानकारी भी मिल जाएगी और आपके समय की भी बचत होगी।

इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए आपको आपने registered mobile number से 04442220004 / 9210622122 पर कॉल करनी होगी, जोकि IOB Bank का मिस्ड कॉल बैंकिंग नंबर है।

IOB Bank Missed Call Balance Check Number 04442220004 / 9210622122

कुछ देर घंटी जाने के बाद कॉल आपने आप disconnect  हो जाएगी और एक sms के द्वारा आपके पास आपकी वर्तमान शेष राशि की details आपके registered नंबर पर आ जाएगी।

Server down होने की वजह से कभी कभी SMS आने में देरी हो सकती है, ऐसी स्तिथि में आप कुछ देर इंतज़ार करने के बाद आप दुबारा  मिस्ड कॉल दे सकते है।

एक बात ध्यान देने वाली यह है की इस सेवा का लाभ आप तभी उठा सकते हैं, जब आपका Mobile  नंबर आपके बैंक में registered हो।

यदि आपका फ़ोन नंबर बैंक में registered नहीं है तो आप अपनी नज़दीकी बैंक की शाखा में जा कर अपने current  / saving अकाउंट में आपने mobile  number रजिस्टर करवा सकते हैं।

Indian ओवरसीज बैंक की इस सेवा के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना है, यह सेवा खाताधारकों के लिए निशुल्क है। इस सेवा का लाभ आप 24 घंटे सकते हैं।

Indian Overseas Bank (IOB) Net Banking- इंडियन ओवरसीज बैंक नेट बैंकिंग के द्वारा

IOB Net banking के द्वारा login करके भी आप इंडियन ओवरसीज बैंक अकाउंट का balance check कर सकते हैं।

इस सेवा का लाभ लेने के लिए आपके IOB अकाउंट Net Banking में सुविधा होनी चाहिये।

अगर आपके अकाउंट में यह सुविधा नहीं है तो आप अपने बैंक में जा कर इसे एक्टिवटे करवा सकते हैं।

आमतौर पर नेट बैंकिंग की सेवा हमें तभी मिल जाती है जब हम आपने बैंक में अकाउंट खुलवाते है।

IOB Net Banking के सबसे पहले आपको indian overseas Bank की साइट में जाकर लॉगिन करने होता है।

उसके लिए आपको अपना ID और Password  डालना होता है।

एक बार जब आप लॉगिन हो जाये तो आप अपने अकाउंट का वर्तमान IOB balance check कर सकते हैं।

बैलेंस चेक के अलावा आप अकाउंट स्टेटमेंट, मनी ट्रांसफर, मोबाइल बिल पेमेंट आदि समेत कई बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

Indian Overseas Bank SMS Banking – IOB Balance Check SMS के द्वारा

SMS के द्वारा भी आप आपने अकाउंट का वर्तमान balance Check कर सकते हैं। इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए भी आपका मोबाइल नंबर indian overseas bank के साथ रजिस्टर्ड होना चाइये।

इंडियन ओवरसीज बैंक के खाताधारक आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8424022122 या 9551099007 पर sms भेज कर IOB balance check कर सकते है।

इसके लिए आपको नीचे दिए गए तरीके से sms भेजना है।

BAL<space>अकाउंट नंबर के अंतिम 4 डिजिट। उदहारण के लिए: – अगर आपके अकाउंट के अंतिम 4 डिजिट 1234 हैं  तो आप लिखेंगे “BAL 1234” और  8424022122 या 9551099007भेज दें 

इसी तरह आप अपना Mini Statement करने के लिए आपको ये टाइप करना होगा

MINI <last 4 digit Account Number> Example: MINI 1234 and send to 84240 22122

SMS भेजने के कुछ ही सेकंड के अंदर ही आपको आपने इंडियन ओवरसीज बैंक खाते की वर्तमान बैलेंस जानकारी आपके registered मोबाइल नंबर पर मिल जाएगी।

यदि ऊपर दिया गया  नंबर (8424022122) काम नहीं करते तो इस  9551099007 नंबर पर अपना मैसेज भेज सकते है।

Indian Overseas Customer Care toll-free number-कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर के द्वारा 18004254445

अगर आप तुरंत आपने वर्तमान खाते का बैलेंस चेक करना कहते हैं तो आप इंडियन ओवरसीज बैंक के Customer Care toll-free number 18004254445 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल कर सकते हैं।

Customer Care toll-free number – 18004254445

यह एक निःशुक्ल सेवा हैं। नंबर डायल करने के बाद आपको आईवीआर (IVR) निर्देशों का पालन करना होगा, उसके बाद आपको आपने बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इसके द्वारा आप अन्य प्रकार की सेवाओं कब भी लाभ उठा सकते है।

Balance Enquiry Via IOB ATM – एटीएम के द्वारा बैलेंस चेक

इंडियन ओवरसीज बैंक के धारक अपने नज़दीकी बैंक के ATM  में जा कर भी आपने बैंक का बैलेंस भी चेक कर सकते है।

उसके लिए आपको आपने ATM कार्ड को मशीन में डाल कर स्वाइप करने के बाद एटीएम पिन का उपयोग करके “Balance enquiry” या “Mini Statement” विकल्प का चयन करें।

आज कल लगभग , सभी बैंक्स ने transaction की सीमा निर्धारित कर दी है, इसका मतलब यह हुआ की अगर आप तय सीमा से अधिक transactions करते है तो आपको उसके लिए शुल्क देना पड़ सकता है।

IOB Balance Check Via Passbook- Passbook के द्वारा बैलेंस इन्क्वायरी

आप पास बुक के द्वारा भी आपने वर्तमान बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

उसके लिए आपको इंडियन ओवरसीज बैंक के नज़दीकी ब्रांच में जा कर पासबुक लो अपडेट करवाना होता है।

हालांकि यह पुराना तरीका और इसमें काफी समय भी लगता है।

इसलिए बाकी दिए हुए तरीकों से IOB Balance Enquiry करना ज़्यादा सरल है।

IOB Unstructured Supplementary Service Data (USSD) CODE *99*52# – असंरचित अनुपूरक सेवा डेटा(USSD) के द्वारा

इस सुविधा के द्वारा आप बिना इंटरनेट के भी अपने  बैंक का बैलेंस चेक कर सकते हैं ।

इसके लिए भारत के लगभग सभी बैंकों ने अपने ग्राहकों को USSD code * 99 * 52 # की  सुविधा दी है ताकि आपको बिना इंटरनेट के बैंकिंग की आज़ादी मिल जाती हैं।

* 99 * 52 # की मदद से आप बैंक का balance check कर सकते हैं, Funds transfer कर सकते है, mini statement  भी चेक कर सकते हैं।

आप ये भी देख सक्ते है की आपका आधार कार्ड आपके बैंक से लिंक हुआ है या नहीं।

आप जो भी चाहें चेक कर सकते हैं और वह भी बिना कोई शुल्क  दिए।

IOB USSD CODE – *99*52#

Unstructured Supplementary Service Data Coda (USSD) इसका उपयोग मोबाइल बैंकिंग सेवाओं के लिए किया जाता हैं।

आप आपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर की मदद से यह कोड काम में ले सकते हैं।

जब आप ये कोड * 99 * 52 #  डायल करोगे तोह आपके पास NUUP की तरफ से वेलकम msg आएगा।

उसके बाद आपको IOB या अपने बैंक के IFSC कोड के पहले चार अंक डालने हैं।

उसके बाद आपके फ़ोन की स्क्रीन पर नीचे दिए गए options दिखाई देंगे।

  • Send money/fund transfer
  • request money
  • Balance Enquiry
  • mini statement
  • Change Pin

फिर Balance Enquiry को सेलेक्ट करे और उसके अनुसार अंक लिखकर Replay करे।

अब अपना UPI PIN डाले और फि आपका बैलेंस आपके सामने होगा।

Indian overseas bank balance check Via IOB Mobile Banking Apps – मोबाइल एप के द्वारा बैलेंस चेक

IOB खाताधारक जिनके mobile no बैंक में रजिस्टर्ड हैं वो Indian Overseas Bank की मोबाइल एप के द्वारा भी अपना bank balance check कर सकते है।

IOB  की तीन मुक्य मोबाइल एप निम्न्लिखित हैं :

1. IOB Mobile App:

  • इस IOB Mobile app के द्वारा आप अपना बैंक बैलेंस, account statement, IMPS, NEFT, RTGS, fund transfer, Bill payments इत्यादि की सारी जानकरी चेक कर सकते हैं।

2. IOB Balance Enquiry Via mPassbook App: 

  • यह एक ऑनलाइन पासबुक एप है। इस app के ज़रिये आप अपना IOB bank balance तो check कर ही सकते हैं, साथ साथ आप अपनी सारी transactions की जानकारी भी ले सकते हैं।
  • mPassbook App के द्वारा आप अपने debit card एवं credit card दोनों के transactions चेक कर सकते हैं।
  • इस mobile app के ज़रिये आप अपना updated IOB bank balance की enquiry कभी भी कर सकते हैं वो भी बिना बैंक जाए

3. IOB Nanban App:

  • बहुत से खाताधारक net banking या mobile banking इस्तेमाल करने से इसलिए हिचकिचाते क्योकि वो अंग्रजी भाषा में सहज नहीं हैं।
  • अपने ऐसे खाताधारकों के लिए IOB ने Nanban Mobile App बनायी है।
  • Nanban Mobile App एक बहुभाषी (multilingual) मोबाइल एप है, जिसे कोई भी ग्राहक अपनी मर्ज़ी की भाषा में आसानी से इस्तेमाल कर सकता है।

निष्कर्ष – Conclusion

iob balance enquiry

iob balance check number

Indian overseas bank balance check

Leave a Comment

error: