बंगिया ग्रामीण विकास बैंक (Bangiya Gramin Vikash Bank Balance Check) अपने ग्राहकों को कई तरह की वित्तीय और बैंकिंग सेवाएं प्रदान करता है। जैसे: मिस्ड कॉल आदि जिनका उपयोग खाताधारक बिना बैंक जाए कर सकते है। ये सेवाएं ग्राहकों को खाता बैलेंस, ट्रांसफर फंड आदि की जांच करने में मदद करती है।
- ✔️ बंगिया ग्रामीण विकास बैंक भारतीय क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक है।
- ✔️ यह बैंक पंजाब नेशनल बैंक द्वारा प्रायोजित है।
- ✔️ 2007 में गौड़ ग्रामीण बैंक, मल्लाभूम ग्रामीण बैंक, सागर ग्रामीण बैंक, नादिया ग्रामीण बैंक और मुर्शिदाबाद ग्रामीण बैंक का विलय बंगिया ग्रामीण विकास बैंक की स्थापना करने हेतु किया गया था।
- ✔️ बंगिया ग्रामीण विकास बैंक की पश्चिम बंगाल राज्य के 12 जिलों में 587 शाखाएं हैं।
Contents
- 1 Bangiya Gramin Vikash Bank Balance Check कैसे करें ?
- 1.1 Customer Care Toll-Free Number के माध्यम से BGBV Balance Check
- 1.2 ATM Machine के माध्यम से बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस चेक
- 1.3 Passbook के माध्यम से BGVB बैलेंस चेक
- 1.4 Bank Counter पर BGVB Balance Enquiry
- 1.5 Missed Call के माध्यम से BGVB Balance Check
- 1.6 SMS Banking के माध्यम से बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस चेक
Bangiya Gramin Vikash Bank Balance Check कैसे करें ?
बंगिया ग्रामीण विकास बैंक के ग्राहक निम्नलिखित तरीकों का उपयोग कर आप अपने खाते की शेष राशि की जांच कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते है इन तरीकों के बारें में।
Customer Care Toll-Free Number के माध्यम से BGBV Balance Check
ग्राहक बंगिया ग्रामीण विकास बैंक के कस्टमर केयर टोल फ्री 03242254550, 03222274529, 03325241748, 03252224921 के जरिये अपने खाता शेष की जाँच कर सकते है।
खाताधारक टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर या अन्य किसी भी नंबर से कर करें। कॉल करने के बाद IVR के निर्देशों का पालन करते हुए अपनी भाषा यानि हिंदी या अंग्रेजी जिस भी भाषा में जानकारी प्राप्त करना चाहते है,उसका चयन करके अपने वर्तमान खाते की शेष राशि जान सकते है।
अकाउंट बैलेंस के अतिरिक्त किसी अन्य जानकारी के लिए ग्राहक सेवा अधिकारी से बात भी कर सकते है।
बंगिया ग्रामीण विकाश बैंक बैलेंस चेक नंबर के बारे में नवीनतम अपडेट प्राप्त करने के लिए खाताधारक टोल-फ्री नंबर पर 24*7 कॉल करने के लिए स्वतंत्र हैं।
ATM Machine के माध्यम से बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस चेक
बंगिया ग्रामीण विकास बैंक के खाताधारक अपने अकाउंट बैलेंस इंक्वायरी के लिए अपने नजदीकी बैंक एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम पर जा सकते हैं।अगर आप पहली बार अपने कार्ड का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसका इस्तेमाल बंगिया ग्रामीण विकास बैंक के एटीएम से ही करें।
- ✔️ किसी भी निकटम एटीएम पर जाए।
- ✔️ एटीएम मशीन में अपने डेबिट/एटीएम कार्ड को डालें।
- ✔️ उसके बाद अपना 4 अंको वाला एटीएम पिन की दर्ज़ करें।
- ✔️ “Balance Enquiry” option को चुने। स्क्रीन पर आपका बैंक अकाउंट बैलेंस प्रदर्शित हो जायेगा।
- ✔️ आप एटीएम के द्वारा पिछले 5 लेनदेन की जानकारी भी प्राप्त कर सकते है।
Passbook के माध्यम से BGVB बैलेंस चेक
बंगिया ग्रामीण विकास बैंक अपने खाताधारकों को खाते में होने वाले सभी वित्तीय लेनदेन का ट्रैक रखने में उनकी मदद करता है।खाताधारक अपने बैंक की शाखा में जा कर पासबुक को अपडेट करा कर अपने खाते की शेष राशि की जाँच कर सकता है। आप अपने डेबिट/क्रेडिट की जाँच भी पासबुक के द्वारा कर सकते है।
Bank Counter पर BGVB Balance Enquiry
आप अपनी ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ब्रांच में इन्क्वारी काउंटर पर जाके सीधे अपने बैलेंस के बारे में पूछ सकते हैं।
बैंक अधिकारी आपके खाते की बैलेंस की जानकारी देने से पहले आपकी व्यक्तिगत जानकारी से जुड़े कुछ सवाल पूछेगा।
जिससे वो ये कन्फर्म करते हैं की आप ही असली खाताधारक है या नहीं।
आपकी पहचान की पुष्टि होने के बाद ही बैंक अधिकारी आपको आपका बैंक बैलेंस बताएगा।
Missed Call के माध्यम से BGVB Balance Check
वर्तमान समय में बंगिया ग्रामीण विकास बैंक अपने ग्राहकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग के जरिए बैलेंस चेक की कोई सेवा नहीं है। न ही बैंक ऐसा कोई नंबर प्रदान करता है।
यदि आप अपने खाते के उपलब्ध राशि की जाँच करना चाहते है तो आपको अपने बैंक की नज़दीकी शाखा या वेबसाइट https://bgvb.in/ से संपर्क कर सकते है।
SMS Banking के माध्यम से बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस चेक
बंगिया ग्रामीण विकास बैंक बैलेंस चेक के लिए एसएमएस बैंकिंग जैसी कोई सेवा प्रदान नहीं करता है। परन्तु आपने वाले समय में जैसे जैसे बैंक विकास करेगा हम निकट भविष्य में इस सेवा का लाभ उठा सकेंगे।