नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए एक ऐसा लोन देने वाला ऐप लेकर आए हैं जिसकी सहायता से आप इंस्टेंट पर्सनल लोन अपने घर में अपने मोबाइल फोन की सहायता से ही ले सकते हैं। इस ऐप का नाम है ” FlashCash “। FlashCash की सहायता से आप पर्सनल लोन ले सकते हैं। पर्सनल लोन से आप अपने छोटे मोटे खर्चे को पूरा कर सकते हैं, दवाइयों का खर्चा निकाल सकते हैं, अपने बच्चों की स्कूल की फीस दे सकते है। और भी आप बहुत कुछ काम कर सकते हैं छोटे-मोटे जिंदगी आपको कुछ पैसों की आवश्यकता होगी। आज की इस पोस्ट में हम FlashCash के बारे में ही बात करेंगे। हम आपको यह जानकारियां देंगे अगर आपने इस एप की सहायता से लोन लेना हो तो आपको यहां से कितने तक का लोन मिल सकता है कितने समय तक का लोन मिल सकता है और भी बहुत सारी जानकारी।
Contents
- 1 FlashCash के बारे में आज हम क्या – क्या जानेगे?
- 2 FlashCash से कितना लोन मिलेगा?
- 3 FlashCash कितने % का ब्याज लगेगा?
- 4 FlashCash आपको किन किन दस्तावेजों के होने पर लोन देगा?
- 5 FlashCash से लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से eligibility criteria को पूरा करना होगा?
- 6 FlashCash से लोन के लिए कैसे आवेदन करे?
- 7 उदाहरण के लिए :-
- 8 आपको FlashCash से लोन क्यों लेना चाहिए?
FlashCash के बारे में आज हम क्या – क्या जानेगे?
- आपको FlashCash के द्वारा कितने तक की राशि का लोन मिल सकता है। अगर आपको यहां से लोन लेने की सोच रहे हैं तो आप यहां से कितने तक के लोन के लिए आवेदन दे सकते हैं।
- आपको FlashCash के द्वारा दिए गए लोन पर कितना ब्याज दर लगेगा।
- FlashCash से लोन लेने पर आपको कितने दिनों तक का समय मिल जाता है लोन की बकाया राशि को वापस करने के लिए।
- FlashCash से लोन लेने के लिए आपको किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी। आपके पास कौन कौन से दस्तावेज उपलब्ध होने चाहिए अगर आप यहां से लोन लेना चाहते हैं।
- आपको FlashCash के द्वारा बनाए गए कौन-कौन से एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया को पूरा करना होगा अगर आपको यहां से लोन चाहिए।
- आपको FlashCash से लोन कैसे मिल सकता है।
FlashCash से कितना लोन मिलेगा?
आपको आपकी जानकारी के लिए बता दूं, FlashCash की सहायता से आप कम से कम 2 हजार रुपए तक का लोन ले सकते हैं और अधिक से अधिक आप ₹50000 तक का लोन ले सकते हैं। आप अगर FlashCash से लोन लेना चाहते हैं तो आपको कम से कम 2 हजार रुपए तक का लोन तो लेना ही होगा और यदि आप यहां से ज्यादा से ज्यादा loan लेना चाहते हैं तो आपको ज्यादा से ज्यादा ₹50,000 तक का लोन मिल सकता है। अब आपको पता चल गया है की आपको FlashCash ऐप की सहायता से कितने तक का लोन मिल सकता है। अब आप ये भी जान ले कि आपको यहां से कितने ब्याज दर लोन मिलेगा ।
FlashCash कितने % का ब्याज लगेगा?
आपको आपकी जानकारी के लिए बता दूं , आपको FlashCash से बहुत ही किफायती दर पर लोन मिलेगा। आपको आपके द्वारा लिए गए लोना पर 0% से 29.95% तक का ब्याज लगेगा। आपको FlashCash 0% से 29.95% तक के बीच में ब्याज लगाएगा। अब आपको पता लग गया है कि आपको यहां से कितने तक लोन , कितने तक के ब्याज दर पर मिलेगा। अब आपके लिए ये जान लेना आवश्यक हो जाता है कि आपको FlashCash से लोन लेने के लिए किन किन दस्तावेजों की जररूत पड़ सकती है।
FlashCash आपको किन किन दस्तावेजों के होने पर लोन देगा?
- आपको यहां से लोन लेने के लिए सबसे पहले आधार कार्ड की आवश्यकता होगी । आधार कार्ड की सहायता से ये कंपनी आपकी निजी जानकारी की पुष्टि करेगी।
- पैन कार्ड , पैन कार्ड की सहायता से ये कंपनी आपके एड्रेस की पुष्टि कर लेती है।
- आपकी 2 सेल्फी ।
- आपकी सैलरी स्लिप , जिस से ये पता लग जाए कि आपकी मासिक आय कितनी है।
- आपकी बैंक स्टेटमेंट : जिससे ये कंपनी ये पता करेगी कि आपकी बैंक खाते में पिछले 3 महीने में क्या क्या लेन देन हुआ है।
FlashCash से लोन लेने के लिए आपको कौन कौन से eligibility criteria को पूरा करना होगा?
अगर आप FlashCash से लोन लेना चाहते है , तो आपको नीचे दी हुई शर्तों को पूरा करना होगा।
- सबसे पहला तो आपको आयु 22 वर्ष से 52 वर्ष के बीच में होनी चाहिए। अगर आप इस FlashCash से लोन लेना चाहते है तो आपकी आयु कम से कम 22 वर्ष होनिन्ही चाहिए और अधिक से अधिक 52 वर्ष तक होनी चाहिए। यदि आपकी आयु 52 वर्ष से ऊपर होती तो आपको FlashCash से लोन नहीं मिलेगा।
- अगर आप यहां से लोन लेना चाहते है तो आपको भारत की नागरिकता प्राप्त हो। यदि आपको भारत की नागरिकता प्राप्त नही है तो , यानी आप किसे बाहर के देश के नागरिक है। इस स्थिति में FlashCash आपको लोन नहीं देगी।
- यदि आपका अपना खुद का बिज़नेस है , या फिर कहीं पर मासिक आय के तौर पर काम करते है, तो आपको कम से कम ₹10,000 रुपए होनी ही चाहिए।
अब आपको ही पता लग गया है कि आपको FlashCash के द्वारा कितने तक का लोन मिल सकता है कितने ब्याज दर पर और आपको उसके लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।आपको कौन-कौन से नियमों और शर्तो की पालना करनी होगी। अब आपके लिए यह जानना बहुत आवश्यक हो जाता है कि आप इस लोन के लिए आवेदन कैसे दे सकते हैं।
FlashCash से लोन के लिए कैसे आवेदन करे?
इस कंपनी से लोन लेने के लिए आपको नीचे दिखाए गए steps को पूरा करना होगा।
- आपको Google playstore से FlashCash ऐप को डाउनलोड कर लेना है।
- इसके बाद आपको FlashCash में signup कर लेना है।
- Signup के बाद आपको FlashCash में अपने मोबाइल नो. को verify करवाना होगा। इसके आपको अपना मोबाइल नंबर इस FlashCash ऐप में भरना होगा। उसके बाद जो नंबर आपने इस FlashCash ऐप में भरा होगा उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। आपको उसको ओटीपी को इस FlashCash ऐप में भर देना है। इसके बाद आपका मोबाइल नंबर FlashCash के द्वारा वेरीफाई कर लिया जाएगा।
- अब आपको ये चुनना होगा कि आप किस तरह का काम करते है। किस तरह के काम से मतलब ये है कि, आपका खुद का कुछ काम है या फिर आप कहीं मासिक आय के तौर पर काम करते हैं।
- फिर आपको अपनी जरूरत के हिसाब से लोन चुनना है, आपको कितने राशि की आवश्यकता है।
- फिर आपको लोन कि वापिस करने के लिए कितना समय चाहते है ।
- समय का विकल्प करने के बाद आपको , इस FlashCash के द्वारा ब्याज लगाया जायेगा ।
- फिर आपको अपने दस्तावेज इस FlashCash ऐप में अपलोड कर देने हैं।
- कुछ समय में आपको पता लग जाएगा, आप FlashCash से लोन लेने के लिए सक्षम है या फिर नहीं । अगर आप सक्षम होते है तो आपको FlashCash के द्वारा लोन आपके बैंक खाते में डाल दिया जायेगा।
- इस तरह से आप FlashCash से लोन ले सकते है ।
उदाहरण के लिए :-
अगर आप यहां से ₹8,000 रुपए का लोन ले लेते है, आपको FlashCash के द्वारा 20% का ब्याज के हिसाब से लोन दिया गया है। और लोन को वापिस करने के लिए , आपको 91दिनों का समय मिलता है , तो आपको प्रोसेसिंग फीस को साथ जोड़ कर कुल 398 रुपए अधिक देने होंगे ।
आपको FlashCash से लोन क्यों लेना चाहिए?
- अगर आप FlashCash से लोन लेने के लिए सक्षम होते हैं तब आप की लोन की एप्लीकेशन 30 मिनट के अंदर ही अप्रूव कर दी जाती है।
- आपको यहां से लोन लेने के लिए किसी भी तरह की लोन की हिस्ट्री की जरूरत नहीं है। यानी अगर आपने पिछला भी कोई लोन लिया हुआ है उसके बाद भी आपको इस कंपनी के द्वारा लोन मिल सकता है।
- एक ऑनलाइन ऐप है जिस की सेवा 24 घंटे तक रहती है।
तो आज की इस पोस्ट में हमने जाना कि आप किस तरह से FlashCash की सहायता से लोन ले सकते हैं आपको किन किन दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ेगी। आपको कितना ब्याज दर पड़ेगा आपको कौन-कौन से को पूरा करना होगा। अगर आपका FlashCash इस से जुड़ा हुआ कोई भी सवाल है तो हमको नीचे कमेंट में जरूर पूछें। तो आज की इस पोस्ट में इतना ही अगर आपने हमारी इस पोस्ट को आखिर तक पड़ा है , तो आपका बहुत बहुत धन्यवाद। मिलते है आपसे अगली पोस्ट में तब तक के लिए
जय हिन्द वन्दे मातरम्।