दोस्तों क्या आपका भी ये सपना है की आप एक दिन अपना खुद का बिज़नेस शुरू कर पाओ। अगर आप ये पोस्ट पढ़ रहे है तो जरूर आपका भी अपना खुद का बिज़नेस शुरू करने का सपना होगा अगर ऐसा है तो आप बिकुल सही जगह पे आए हो। आज की ये पोस्ट पढ़ने के बाद आप जरूर ही अपना बिज़नेस शुरू करने का सपना पूरा कर पाओगे। दोस्तों वैसे तो बोहोत सारे बैंक है जो बिज़नेस लोन देते है पर आज हम जिस बैंक से बिज़नेस लोन लेने के बारे में बात करने वाले है उस बैंक का नाम है Bank Of Baroda. दोस्तों आज हम जानेंगे की आप Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते है, Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन कितने समय के लिए मिलेगा और भी बोहोत कुछ हम आज की हमारी इस पोस्ट में जानेंगे। तो चलिए दोस्तों बिना देर किये हमारी आज की ये पोस्ट शुरू करते है।
Contents
- 1 Bank Of Baroda से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?
- 2 Bank Of Baroda से कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलेगा?
- 3 Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
- 4 Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन पर Processing Fee कितनी देनी होगी?
- 5 Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- 6 Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन कौन – कौन ले सकता है?
- 7 Bank Of Baroda से ही बिज़नेस लोन क्यों ले?
- 8 Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन कैसे लें?
Bank Of Baroda से कितना बिज़नेस लोन मिलेगा?
दोस्तों Bank Of Baroda से आप 1 लाख से 5 लाख तक का बिज़नेस लोन ले सकते है।
Bank Of Baroda से कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलेगा?
दोस्तों Bank Of Baroda से मिलने वाले बिज़नेस लोन को भरने के लिए आपको 12 से लेकर 36 महीने तक का समय मिलेगा।
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन लेने पर ब्याज कितना लगेगा?
दोस्तों Bank Of Baroda से मिलने वाले लोन अमाउंट पर आपको 14.10% ब्याज भरना पड़ेगा।
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन पर Processing Fee कितनी देनी होगी?
दोस्तों Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन लेने पर आपको 1% तक की प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ेगी।
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?
- Address Proof
- Identity Proof
- Business Existence Proof
- Copy Of Income Tax Pan For 24 Months
- Bank Statement Of Last 6 Months
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन कौन – कौन ले सकता है?
- आपका सिविल स्कोर कम से कम 750 होना चाहिए।
- आपकी न्यूतम उम्र 21 अधिकतम उम्र 60 साल होनी चाहिए।
Bank Of Baroda से ही बिज़नेस लोन क्यों ले?
- यहाँ से बिज़नेस लोन लेने पर आपको कम ब्याज भरना पड़ता है।
- आप लोन को आसान किस्तों में भर सकते है।
- लोन वापिस चुकाने के लिए आपको काफी समय मिल जाता है।
- आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरीको से लोन के लिए अप्लाई कर सकते है।
Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन कैसे लें?
- सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की website पे लॉगिन करना है।
- इसके बाद आपको बिज़नेस लोन के विकल्प को चुनकर apply online पर क्लिक करना है।
- उसके बाद आपको अपनी सारी जानकारी डालनी है। जैसे – आपका ब्रांच का नाम, नाम, फ़ोन नंबर। आदि
- उसके बाद आपको अपनी एलिजिब्लिटी चेक कर लेनी है की आप लोन के लिए eligible है या नहीं।
- उसके बाद अगर आप लोन के लिए eligibile होंगे तो लोन अमाउंट आपको आपके अकाउंट में मिल जाएगी।
दोस्तों आज की इस पोस्ट अपने जाना की आप Bank Of Baroda से बिज़नेस लोन के लिए कैसे अप्लाई कर सकते हो। Bank Of Baroda से बिज़नेस लेने के लिए आपको कोन से दस्तावेज चाहिए होंगे Bank Of Baroda से आपको कितने समय के लिए बिज़नेस लोन मिलेगा, ब्याज कितना लगेगा और भी बोहोत कुछ अपने आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज़ इस पोस्ट को शेयर करें और अगर इस पोस्ट से सम्बंधित आपका कोई भी डाउट है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते है। दोस्तों इस पोस्ट को आपने इतने ध्यान से पढ़ा और इसे अपना कीमती टाइम दिया उसके लिए आपका बोहोत बोहोत धन्यवाद। मिलते है अगली पोस्ट में।