Bharatiya Mahila Bank Balance Check | Missed Call Number

Bharatiya Mahila Bank Balance Check अन्य निजी और सरकारी बैंको को तरह भारतीय महिला बैंक भी अपने खाताधारकों को विभिन्न तरह की बैंकिंग व वित्तीय सेवाएँ प्रदान करता है। जिनका उपयोग आप घर बैठे बड़ी ही आसानी के साथ अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच के लिए कर सकते है। जैसे की बैलेंस चेक, मिनी स्टेटमेंट, मोबाइल बैंकिंग,आदि।



Bharatiya Mahila Bank Balance Check

  • ✔️ भारतीय महिला बैंक,देश का पहला महिला बैंक है जिसका मुख्य उद्देश्य देश की महिलाओं को बैंक में खाते खोलने के लिए प्रोत्साहित करना है।
  • ✔️ इस बैंक स्थापना 2013 में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह द्वारा की गयी थी।
  • ✔️ भारतीय महिला बैंक का मुख्यालय नई दिल्ली भारत में स्थित है।
  • ✔️ इस बैंक का विलय अप्रैल 2017 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया(SBI) के साथ हुआ है।

मैं आपको उन्हीं तरीकों के बारे में विस्तार से बताने जा रही हूँ।

Missed Call Banking के माध्यम से Balance Check

भारतीय महिला बैंक अपने खाताधारकों को मिस्ड कॉल बैंकिंग के माध्यम से भी अपने खाते की शेष राशि की जाँच करने की सुविधा प्रदान करता है।

उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर 📲 से +91 9212438888 toll-free पर मिस्ड कॉल दे। कॉल देने के कुछ ही सेकंड्स के अंदर आपको आपके बैंक बैलेंस की जानकारी एक एसएमएस(SMS) के जरिये प्राप्त हो जाएगी।

मिस्ड कॉल बैंकिंग एक निशुल्क सेवा है। इस सेवा के उपयोग से आप बहुत ही सरलता और आसानी से अपने खाते की जाँच कभी भी और कही से भी कर सकते है।

ध्यान रहे, आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक है तभी आप इस सेवा का उपयोग अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच के लिए कर सकते है।

SMS Banking के माध्यम से Balance Enquiry

खाताधारक भारतीय महिला बैंक एसएमएस(SMS) बैंकिंग सेवा के उपयोग से भी अपने अकाउंट बैलेंस को जाँच सकते है।

आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक एसएमएस (SMS)📲 इस नंबर 9212438888 पर भेजें। आपको आपके खाते में जमा शेष राशि की जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

आपको एसएमएस(SMS) नीचे दिए गए तरीके से टाइप करना है

📲 टाइप करें BAL <12 digit Account Number> और 9212438888  पर भेंज दें।

Mini Statement के माध्यम से BMB Balance Check

भारतीय महिला बैंक के उपभोक्ता अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एसएमएस(SMS) बैंकिंग के जरिये भी अपने खाते के लेन देन की जाँच कर सकते है। आपको एसएमएस (SMS) इस प्रकार लिखना है।

📲 MINI <2 digit Account Number> और 9212438888 पर भेंज दें।

आपको आपकी पिछली 5 ट्रांसक्शन की जानकारी मिल जाएगी।

Customer Care Toll-Free Number के माध्यम से

उपभोक्ता किस भी मोबाइल नंबर से भारतीय महिला बैंक कस्टमर केयर 011- 47472100 पर कॉल कर सकते हैं।

कॉल करने के बाद आईवीआरएस(IVR) के निर्देशों  का पालन करते हुए भाषा का चयन करे और ग्राहक सेवा अधिकारी के संपर्क में आने के बाद आप अपने खाते में जमा शेष राशि या अपने खाते से संबंधित किसी अन्य जानकारी के बारे में पूछ सकते हैं।

हालांकि भारतीय महिला बैंक के SBI में विलय के बाद उपभोक्ता SBI के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके भी अपने खाते संबंधित कोई भी जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Net Banking के माध्यम से Bharatiya Mahila Bank Balance Enquiry

जिन उपभोक्ताओं ने भारतीय महिला बैंक की नेट बैंकिंग सेवा में पंजीकृत किया हुआ है। वह नेट बैंकिंग के माध्यम अपने बैंक बैलेंस की जाँच कर सकते है। नेट बैंकिंग की सेवा आपको बैंक अकाउंट खोलने के समय की उपलब्ध करा दी जाती है।

भारतीय महिला बैंक नेट बैंकिंग अकाउंट का उपयोग करके उपभोक्ता अकाउंट बैलेंस चेक के अलावा बिलों का भुगतान कर सकते है, मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है, फंड ट्रांसफर कर सकते है।

खाताधारक भारतीय महिला बैंक के ऑनलाइन पोर्टल पर जा कर  यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर नेट बैंकिंग के लिए लॉग इन करें।

फिर “Account Summary” कर क्लिक करके आपको भारतीय महिला बैंक बैलेंस से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

ATM के माध्यम से Bharatiya Mahila Bank Balance Check

उपभोक्ता भारतीय महिला बैंक बैलेंस चेक एटीएम के माध्यम से भी कर सकते है। आपको किसी भी बैंक के नजदीकी एटीएम में जा कर नीचे दिए गए तरीको का पालन करना होगा।

  • ✔️ एटीएम पर जा कर अपना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड को swipe करें।
  • ✔️ उसके बाद अपना 4 अंकों वाला एटीएम pin को दर्ज करें।
  • ✔️ “बैलेंस इन्क्वायरी” के विकल्प की चुने।
  • ✔️ एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आपका अकाउंट बैलेंस की जानकारी प्रदर्शित हो  जाएगी।

USSD CODE के माध्यम से भारतीय महिला बैंक बैलेंस चेक

आप यूएसएसडी कोड का उपयोग करके अपने बैंक बैलेंस की जांच कर सकते हैं। अपने बैंक बैलेंस की जांच के लिए भारतीय महिला बैंक का USSD Code *99*86# अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से डायल करें और “बैलेंस इन्क्वारी” विकल्प को चुनने के बाद आपको अकाउंट में जमा राशि की जानकारी मिल जाएगी।

पासबुक के माध्यम से भारतीय महिला बैंक बैलेंस चेक

उपभोक्ता पासबुक के इस्तेमाल से भी भारतीय महिला बैंक का बैलेंस चेक कर सकते है। पासबुक खाताधारकों को अकाउंट खुलवाते समय की उपलब्ध हो जाती है।

उपभोक्ता अपने बैंक की शाखा में जा कर पासबुक में अपने डेबिट और क्रेडिट लेन देन को अपडेट करवा के बैलेंस की जाँच कर सकते है। बाकि सेवाओं की तुलना में पासबुक द्वारा बैलेंस चेक काम लोकप्रिय है।

हालांकि भारतीय महिला बैंक के ग्राहक कम है और ये बैंक बहुत ज्यादा लोकप्रिय भी नहीं है फिर मैंने Bharatiya Mahila Bank Balance Check करने के जितने भी तरीके मुझे पता थे मैंने आपको इस पोस्ट में बता दिए हैं।

यदि आपको लगता है की मैं कुछ बताना भूल गयी हूँ तो कृपया कमेंट करके मुझे ज़रूर बताये।

Leave a Comment

error: