Paytm Business Loan Kaise Le : Paytm Business Loan Apply Online – Paytm Se Loan Kaise Lete Hain

दोस्तों आज के समय में हर कोई अपना बिज़नेस खोलना चाहता है क्युकी दोस्तों आज के समय अगर नौकरी करते हो तो आप वो कभी भी हासिल नहीं कर पाओगे जो आप अपने जीवन में हासिल करना चाहते हो उसके लिए आपको बिज़नेस ही करना पड़ेगा। दोस्तों में आप सभी को एक और बात बताना चाहुँगा की आज के समय में नौकरी मिलना भी बहुत मुश्किल हो गया है, आप सभी भी अपने आसा पास देख रहे होंगे की बहुत सारे लोग नौकरी की तैयारी तो करते है लेकिन नौकरी लग नहीं पाते है और दोस्तों जहाँ तक बात रही बिज़नेस की तो अपने भी सुना होगा की बिज़नेस करने के लिए पेसो की जरूरत पड़ती है। अब दोस्तों बहुत सारे लोगो को यही समस्या रहती है की वो बिज़नेस तो करना चाहते है लेकिन उनके पास पैसे नहीं है अगर दोस्तों आपके साथ भी कुछ ऐसा ही हो रहा है की पैसों की कमी की वजह से, तो आप लोगो को अब परेशान होने की कोई जरूरत नहीं हैं क्युकी दोस्तों आज की इस पोस्ट में में आपकी ये पेसो की समस्या हमेशा – हमेशा के लिए खत्म हो जाएगी क्युकी आज में आपको ऑनलाइन बिज़नेस लोन के बारे में बताने वाला हूँ। दोस्तों आज में आपको इस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उसको आप में से लगभग सारे लोग इस्तेमाल करते होंगे जी हां आज में बात कर रहा हूँ Paytm की दोस्तों Paytm आपको बिज़नेस लोन भी देता है अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए और दोस्तों आज आप सभी इस पोस्ट में जानने वाले हो की Paytm Business Loan लेने के लिए कैसे आवेदन करें, Paytm Business Loan लेने के लिए किन – किन दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी, Paytm Business Loan कितने रूपए तक का मिलेगा, Paytm Business Loan कौन – कौन ले सकता है, Paytm Business Loan लेने के फायदे क्या – क्या है, Paytm Business Loan जो मिलेगा उस लोन अमाउंट पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।

Paytm क्या है?

दोस्तों सबसे पहले हम बात कर लेते है की Paytm क्या है? दोस्तों Paytm भारत की पहले नंबर पर आने वाली एक पेमेंट एप्लीकेशन आप इसकी मदद से आसानी से एक बैंक से दूसरे बैंक में पैसे भेज सकते हो और कैसे के साथ भी पेसो का लेन देन कर सकते हो। आप लोग Paytm की मदद से किसी भी शॉप पर इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हो आप किसी भी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट से कुछ भी खरीद सकते हो जैसे की Flipkart, IRTC, Uber, Zomato, and Swiggy. आप Paytm का इस्तेमाल मूवी टिकट, मोबाइल रिचार्ज।  गैस, पानी का बिल भरने के लिए कर सकते है। Paytm एप्लीकेशन की शुरवात 30 अप्रैल 2012 से हुई थी और तब से लेकर अब तक Paytm के प्ले स्टोर पर 100 मिलियन से भी ज्यादा डाउनलोड हो चुके है।

Paytm Business क्या है?

दोस्तों अब हम सबसे पहले हम बात कर लेते है Paytm Business क्या है? दोस्तों जैसा की अपने ऊपर जाना की Paytm क्या है? अब आप भी सोच रहे होंगे की Paytm Business क्या है तो दोस्तों में आप सभी को यहाँ पर बताना चाहुँगा की Paytm से बिज़नेस के लिए एक अलग से एप्लीकेशन लॉच कर रखी है जिसका नाम है Paytm Business जिसके अंदर आप अपने बिज़नेस को रिजस्टर करके आप पेमेंट एक्सेप्ट कर सकते हो वो भी 0% फीस पर और दोस्तों Paytm Business पर अभी तक 1 करोड़ से भी ज्यादा बिज़नेस रिजस्टर हो चुके है। दोस्तों Paytm आपके बिज़नेस को ग्रो करने के लिए बिज़नेस लोन भी देता है।

Paytm Business Loan कितने रूपए तक का देता है?

दोस्तों आग आप आज के समय में किसी भी लोन कम्पनी से या लोन एप्लीकेशन से लोन लेने के लिए आवेदन कर रहे हो तो आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना चाहिए की आप इस भी कम्पनी से लोन ले रहे हो वो आपको कितने रूपए तक एक लोन दी रही है क्युकी दोस्तों कई बार हमारे साथ ऐसा होता की हम लोन तो ले लेते है लेकिन हमे जब बात में चलकर कम लोन मिलता है तो हमे ऐसा लगता है की काश इसके बारे में हमे पहले की पता होता तो हमे इतना कम लोन नहीं मिलता आपके साथ भी ऐसी गलती ना हो की एक बार किसी कम्पनी से लोन लेने के बाद दुसरी कम्पनी से फिर लोन लेना पड़ जाए अगर दोस्तों में यहाँ पर बात करू अगर Paytm Business Loan की तो आप इसमें कम से कम 1,000 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 10,00,000 रूपए तक एक लोन आप लोग ले सकते हो अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए।

Paytm Business Loan पर कितने % का ब्याज लेता है?

दोस्तों अगर आप किसी भी लोन कम्पनी या लोन एप्लीकशन से लोन लेने की ले लिए जाते हो तो सबसे पहले आपको एक बात का ध्यान रखना चाहिए की जो आप लोग लोन ले रहे हो किसी भी लोन कम्पनी से तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर कितने % का ब्याज लगेगा क्युकी दोस्तों बहुत सारे लोगो को बस लोन लेने की पड़ी रहती है और इसी चक्र में वो कई बार काफी महंगा लोन ले लेते है यानी के वो ज्यादा ब्याज पर लोन ले लेते है और बाद में उन्हें पता चलता है और बाद में उन्हें पता चलता है जब लोन वापस चुकाने की बारी आती है। अब दोस्तों अगर में बात करू Paytm Business Loan की तो इसमें आपको कम से कम 15% और ज्यादा से ज्यादा 46% हर साल के हिसाब से लोन अमाउंट पर ब्याज देना पड़ेगा।

Paytm Business Loan कितने दिनों के लिए देता है?

दोस्तों आप अगर किसी भी लोन कम्पनी या लोन एप्लीकेशन से लोन लेने की सोच रहे हो तो आप सभी एक बात का और ध्यान रखना चाहिए की आप लोग इस भी कम्पनी से लोन ले रहे हो वो आपको कितने देने के लिए मिल रहा है क्युकी दोस्तों हम कोई भी लोन लेते है तो हमे इस बात की भी चिंता होती है की जो लोन हमने लिया है वो हमे समय पर चुकाना भी पड़ेगा। दोस्तों कही ना कही समय बहुत ही जरूरी है लोन को वापस करने के लिए अगर आपको कम दिनों का समय मिलेगा तो शायद आप उस लोन को समय पर वापस ना चूका पाओ। दोस्तों अब अगर में बात करू Paytm Business Loan की तो आपको यहाँ से कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 36 महीनो के लिए समय मिल सकता है लोन को वापस चुकाने के लिए।

उदहारण के लिए

दोस्तों मान लो Paytm Business Loan से 10,000 रूपए का लोन लिया वो भी 18% हर साल के ब्याज पर पुरे 3 महीने के लिए तो आपको 10,300 रूपए वापस करने होंगे।

Paytm Business Loan के Features क्या – क्या है?

  1. Paytm Business Loan से आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है।
  2. Paytm Business Loan से आपको कम से कम ब्याज लगता है।
  3. Paytm Business Loan से आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है।
  4. Paytm Business Loan से आपको कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
  5. Paytm Business Loan से लोन देने से पहले कोई फीस नहीं ली जाती है।

Paytm Business Loan ही क्यों ले?

  1. Paytm Business Loan आप लोगो से किसी भी प्रकार की कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं लेती है।
  2. Paytm Business Loan बिल्कुल 100% ऑनलाइन है आपको कही भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
  3. Paytm Business Loan आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट भेज देती है।
  4. Paytm Business Loan पुरे भारत में सभी को लोन देती है।
  5. Paytm Business Loan कम से कम ब्याज पर लोन सभी को प्रदान करती है।
  6. Paytm Business Loan लोन देते वक्त बहुत की कम दस्तावेज आपसे लेती है।
  7. Paytm Business Loan आप अभी को ज्यादा समय के लिए लोन देती है।
  8. Paytm Business Loan आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में आपकी मदद करती है।

Paytm Business Loan का आप कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो?

  1. आप इस लोन का इस्तेमाल अपनी एजुकेशन के लिए कर सकते हो।
  2. आप इसका इस्तेमाल ट्रैवल और हॉलिडे में कर सकते हो।
  3. आप इस लोन का इस्तेमाल इलाज में कर सकते हो।
  4. आप इस लोन का इस्तेमाल सादी के लिए कर सकते हो।
  5. आप इस लोन इस्तेमाल घर बनाने में कर सकते हो।
  6. आप इस लोन का इस्तेमाल कार, बाइक लेने के लिए कर सकते हो।
  7. आप इस लोन का इस्तेमाल नया फ़ोन लेने में कर सकते हो।
  8. आप इस लोन का इस्तेमाल से कोई भी बिल भर सकते हो।
  9. आप इस लोन के इस्तेमाल से फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हो।
  10. आप इस लोन का इस्तेमाल अपने बिज़नेस को ग्रो करने के लिए कर सकते हो।

Paytm Business Loan कौन – कौन ले सकता है?

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 56 साल होनी चाहिए।
  3. आपके पास एक चालू बैंक खाता होना बहुत जरूरी है।

Paytm Business Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए।
  2. आपके पास पैन कार्ड होना चाहिए।
  3. आपके बास एक चालू बैंक खाता होना चाहिए।
  4. आपके पास अपने बिज़नेस का प्रूफ होना चाहिए।

Paytm Business Loan Kaise Le?

  • सबसे पहले आपको Paytm Business एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर या एप्प स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपने बिज़नेस को इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इसमें एक ऑप्शन मिलेगा जिस पर लिखा होगा Paytm Business Loan.
  • इसके बाद आपको उस ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना पहला नाम और आख़री नाम इसमें डालना है।
  • इसके बाद आपको अपने एड्रेस की जानकारी इसमें डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेजों को इसमें अपलोड कर देना है।
  • इसके बाद आपको आपका लोन ऑफर मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप अपने हिसाब से लोन को चुन सकते है।
  • इसके बाद आपकी एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको आपका लोन का पैसा आपके बैंक अकाउंट में मिल जाएगा।
  • इसके बाद आप इस पैसो का इस्तेमाल अपने बिज़नेस में कर सकते हो।

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की Paytm Business Loan लेने के लिए कैसे आवेदन करें, Paytm Business Loan लेने के लिए किन – किन दस्तवेजो की जरूरत पड़ेगी, Paytm Business Loan कितने रूपए तक का मिलेगा, Paytm Business Loan कौन – कौन ले सकता है, Paytm Business Loan लेने के फायदे क्या – क्या है, Paytm Business Loan जो मिलेगा उस लोन अमाउंट पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा ये सब कुछ आज आप सभी ने इस पोस्ट के जरिये जाना है अगर दोस्तों आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो। दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी किसी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकालकर इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए आप सभी का दिल से सुक्रिया।

Leave a Comment

error: