किसी चीज को खरीदने के लिए किसी जरूरी काम को करने के लिए बिज़नेस को बड़ाने के लिए किसी पर्सनल काम के लिए बैंक या किसी फाइनेंस कंपनी से ली जाने वाली मदत को ही लोन या कर्जा कहा जाता है | जिसके बदले में कस्टमर बैंक को EMI के रूप में ब्याज के साथ Loan का पूरा अमाउंट वापस कर देते है तो दोस्तों में हु सुमित दुहन और आज हम इस ब्लॉग पोस्ट में बात करने वाले है की इंडिया में Bank कितनी तरह के Loan देते है तो चलीए शुरू करते है |
समय के हिसाब से Loan तीन प्रकार के होते है
१.) शार्ट टर्म लोन : इसका समय एक साल से कम का होता है |
२.) मिडिम टर्म लोन : इसका समय एक साल से तीन साल के बीच का होता है
३.) लॉन्ग टर्म लोन : इसका समय पांच साल से ज़्यादा का होता है |
Contents
इंडिया में बैंक कितने तरह के Loan देते है
Personal Loan का मतलब होता है, खुद के लिए लिया गया Loan वैसे तो Loan सब खुद के लिए ही लेते है, लेकिन Personal Loan का मतलब होता है अपने personal कामों के Loan लेना जैसे की बच्चो की स्कूल फीस देनी हो किसी का इलाज कराना हो किसी को महगी गिफ्ट देनी हो या फिर घर का कोई सामान खरीदना हो, Personal Loan के लिए हर बैंक अपनी – अपनी ब्याज दर तह होती है, जैसे : आज के तरीक में Personal Loan के लिए SBI १२.५०% से १६.६०% तक साल बार का ब्याज लेता है तो वही पर HDFC Bank १०.९९% से २०.७५% साल भर का ब्याज लेता है | ये भी जान लेना जरुरी है के Personal Loan ब्याज दर दुसरे Loan के मुकाबले ज़्यादा होती है, वैसे बैंक आपको Personal Loan देते समय अदिक दस्तावेज नहीं मांगते है, बस आपकी कमाई देख़ते है और Loan आपको दे देते है | Personal Loan आपको ५ साल तक के लिए मिल सकता है | दुसरा होता है Gold Loan
२. ) Gold Loan
Gold Loan बैंक में Gold रखने के बदले में कैश लेने वाला प्रोसेस होता है, आपको गोल्ड बैंक के लॉकर में रखना पड़ता है, इस तरह के Loan आपको जमा किये गए गोल्ड की कीमत में मिलते है, बैंक आपको गोल्ड के कीमत के ८०% तक केLoan दे देते है, Gold Loan आमतौर पर एमेर्जेंसी में ही लेते है, इस Loan पर लिया जाने ब्याज दर Personal Loan की तुलना में काफी कम होता है | आज की तारीख में SBI Bank Gold Loan पर ११.१५% साल भर का ब्याज ले रहा है, जबकी HDFC Bank Gold Loan पर १०% साल भर का ब्याज लेता है | तीसरा होता है Loan Against Securities
३.) Loan Against Securities
इसमें बैंक आपके सेक्युर्टी पेपर को रख कर के Loan देता है | मगर सलाव ये आता है के सेक्युर्टी पेपर क्या होता है अगर आपने डिमांड शेयर या और किसी में पहले से हे इन्वेस्ट किया हुआ है वही आपके सेक्युर्टीस पेपर होते है जिसके बदले में बैंक आपको लोन दे देता है | ४ Loan होता है Property Loan
४.) Property Loan
Property Loan वो लोन है जो बैंक आपकी प्रॉपर्टी के कागात गर्वि रख कर देता है, ये आपको १५ साल तक के लिए मिल सकता है, आमतौर पर जो प्रॉपर्टी के किमत उसका ४० से ७०% तक लोन मिल जाता है | पाँचवा लोन होता है Home Loan
५.) Home Loan
घर खरीदने के लिए जो Loan लिया जाता है वो home Loan होता है आप सिर्फ घर बनाने के लिए ही लोन नहीं लेते है, आप घर बनाने की कीमत को जोड़ कर के बैंक से लोन से सकते है | बैंक आपकी कुल कीमत का ७५% से ८५% तक लाओं दे सकती है | Home Loan का समय ५ साल से लेकर २० साल तक का हता है | छठा होता है Education Loan
६.) Education Loan
Education Loan उन्ही स्टूडेंट्स को देता है जो इसे समय पर भर पाये गा | पढ़ाई ख़त्म होने के बाद स्टूडेंट्स इस लोन को भर सकते है | आज की तारीख में SBI Bank Education Loan SBI ७.५० लाख से ऊपर के लोन के लिए १०.७०% और ७.५० तक के लोन के लिए ९.९५% ब्याज चार्ज कर रहा है | सातवा लोन होता है Car Loan
७.) Car Loan
बैंक अक्षर कार लेने के लिए तरह – तरह के ऑफर देते रहते है | ये लोन बाकि सभी लोन के तरह ही एक समय के लिए दिया जाता है |
तो दोस्तों आज आपने जाना बैंक इंडिया में कितने तरह के लोन देते है, अगर आपको ये पोस्ट पसद आई तो इसे लाइक करे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे आपका कीमती समय देने के लिए दिल से ध्यवाद |