राजस्थान के पूर्व में उत्तरप्रदेश (आगरा, मथुरा -2 जिले) सीमा पर धौलपुर, भरतपुर – 2 जिले।
राजस्थान के पूर्व-दक्षिण में मध्यप्रदेश (मन्दसौर, श्योपुर, रतलाम, नीमच, झाबुआ, गुना, शिवपुरी, शाजापुर, मुरैना, राजगढ़ – 10 जिले) सीमा पर कोटा, झालावाड़, बांरा, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़, करौली, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, जिले।
राजस्थान के दक्षिण-पश्चिम में गुजरात (कच्छ, सांबरकांठा, बनासकांठा, अरावली, महीसागर, दाहोद – 6 जिले) सीमा पर बांसवाड़ा, डूंगरपुर, उदयपुर, सिरोही, जालौर, बाड़मेर – 6 जिले।
राजस्थान के पश्चिम में पाकिस्तान (पंजाब प्रान्त का बहावलपुर, सिंध प्रान्त का खैरपुर और मीरपुर – 3 जिले) सीमा पर जैसलमेर, बीकानेर, गंगानगर, बाड़मेर, जिले है। इस International सीमा रेखा का नाम रेडक्लिफ रेखा हैं। यह उत्तर में गंगानगर के हिन्दूमल कोट से लेकर दक्षिण में बाड़मेर के बाखासर गाँव तक विस्तृत हैं। गंगानगर और बीकानेर का पाकिस्तानी सीमावर्ती जिला बहावलपुर हैं।
राजस्थान के जैसलमेर और बाड़मेर जिले मे प्राकर्तिक गैस व तेल के भण्डार मिले है।
- राजस्थान के जैसलमेर जिले के घोटारु नामक स्थान पर हीलियम गैस के भण्डार मिले है।
- राजस्थान के जैसलमेर जिले के तनोट एवं मणिहारी टिब्बा मे प्राकर्तिक गैस के भण्डार मिले है।
- राजस्थान के बाड़मेर जिले के गुड़ा मालानी तहसील मे पाये गए तेल के भण्डार विश्व मे सबसे कम गहराई वाले तेल के भण्डार है।
राजस्थान राज्य का पूर्व-पष्चिम व उत्तर-दक्षिण देषान्तरीय तथा अक्षांषीय विस्ताार है।
( 8 डिग्री 47 तथा 7 डिग्री 09 )
रघुराम राजन की रिपोर्ट के अनुसार राजस्थान राज्य को माना गया है।
( सबसे कम विकसित राज्य )
1000 मिलीबार की समदाब रेखा जुलाई माह में गुजरती है।
( सिरोही, चित्तौड़गढ़, कोटा, और बारॉं से )
राजस्थान में शीतकाल में वर्षा करने वाले विक्षोभों की उत्पति होती है।
( भूमध्य सागर एवं कैस्पियन सागर )
अरावली श्रृखंला राजस्थान को दो भागों में बॉंटती है, उत्तर-पष्चिम तथा दक्षिण-पूर्व इनमें से कौन से भाग में कम वनस्पति मिलती है।
( उत्तर-पष्चिम )
जयपुर को गुलाबी रंग किसके द्वारा दिया गया।
( महाराजा सवाई रामसिंह द्वितीय )
मावठ क्या है
( राजस्थान में शीतकालीन वर्षा )
कौन-कौनसे जिले अंतर्राष्ट्ीय सीमा पर है।
( गंगानगर, जालौर, जोधपुर, बाड़मेर )
राजस्थान राज्य का दक्षिण भू-भाग क्या कहलाता है।
( बागड़ )
मुकंुदवाड़ा की पहाडियॉं किन-किन जिलों में स्थित है।
( कोटा-झालावाड़ )
राजस्थान का अधिकांष भाग किस रेखा के उत्तर में स्थित है।
( कर्क रेखा )
राजस्थान में मरूस्थलीकरण का सबसे बड़ा कारण है।
( वनोन्मूलन )
मेनाल जलप्रपात किस पठार पर स्थित है।
( उपरमाल )
राजस्थान का सबसे गर्म स्थान कौनसा है।
( चूरू )
राजस्थान की पूर्व से पष्चिम तक की कितनी लम्बाई है।
( 869 किमी )
राजस्थान देष के किस भू-भाग में स्थित है।
( उत्तर-पष्चिम )
राजस्थान राज्य की अंतर्राज्जीय व अंतर्राष्ट्ीय सीमा कितनी है।
( अंतर्राज्जीय- 4850 किमी, और अंतर्राष्ट्ीय- 1070 किमी )
राजस्थान राज्य के चारो और कौन-कौनसे राज्य स्थित है।
( उत्तर-पूर्व में पंजाब-हरियाणा, पूर्व में उत्तर प्रदेष, दक्षिण-पूर्व में मध्यप्रदेष और दक्षिण-पष्चिम में गुजरात )
राजस्थान की उत्तर से दक्षिण तक की कितनी लम्बाई है।
( 826 किमी )