Bandhan Bank Balance Enquiry| Internet Banking |Toll-Free No

बंधन बैंक अपने खाताधारकों को एसएमएस, मिस्ड कॉल, इंटरनेट और मोबाइल बैंकिंग जैसी सेवाएं प्रदान करता है। जिनका उपयोग कर खाताधारक अपने वर्तमान खाते की शेष राशि की जाँच बहुत ही सरलता और बिना किसी कठिनाई से कर सकता है।

  • ✔️ बंधन बैंक देश के निजी क्षेत्र के बैंकों में से एक है।
  • ✔️ बंधन बैंक एक भारतीय बैंकिंग और वित्तीय सेवा कंपनी है जो अपने ग्राहकों को कई तरह की बैंकिंग सेवाएं व वित्तीय उत्पाद प्रदान करती है।
  • ✔️ बंधन बैंक की स्थापना चंद्र शेखर घोष द्वारा अगस्त 2015 में की गयी थी।
  • ✔️ बंधन बैंक का मुख्यालय कोलकाता पश्चिम बंगाल में स्थित है।
  • ✔️ वर्तमान समय में बंधन बैंक के 4,559 बैंकिंग आउटलेट हैं जो 2.03 करोड़ से अधिक ग्राहकों की सेवा कर रहे हैं।
  • ✔️ 2017 तक देश भर में बंधन बैंक की 501 शाखाओं, 50 एटीएम और 2,022(डोर टू स्टेप सर्विस) थी।
  • ✔️ वर्तमान में, बंधन बैंक के 4,559 बैंकिंग आउटलेट्स हैं, जिनमें भारत में 2.03 करोड़ से अधिक ग्राहक हैं।

Bandhan Bank Balance Enquiry – बंधन बैंक बैलेंस इन्क्वारी

आप कैसे इन बैंकिंग सेवाओं का उपयोग करके अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है। मैं इस पोस्ट में आपको नीचे दिए गए तरीकों से विस्तार में बताउंगी।

Bandhan Bank Internet Banking के द्वारा बैलेंस चेक

बंधन बैंक खाताधारक इंटरनेट बैंकिंग सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
नेट बैंकिंग सेवा के द्वारा खाताधारक अपने खाते में जमा शेष राशि की जाँच भी कर सकते है।

नेट बैंकिंग की सुविधा खाताधारकों को खाता खोलने के समय की प्रदान कर दी जाती है।  जिसमे उनकी लॉगिन डिटेल्स जैसे यूजर आईडी और पासवर्ड भी शामिल होता है।

अकाउंट बैलेंस चेक के लिए सबसे पहले बंधन बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल https://bandhanbankonline.com/netbanking/ को open करें। उसमें अपना यूजर आईडी और पासवर्ड डाल कर लॉगिन करें। फिर account summary सेक्शन में जा कर अपने खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते है।

खाताधारक नेट बैंकिंग के माध्यम से ई-स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, मिनी स्टेटमेंट आदि बैंकिंग से जुडी सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

SMS Banking द्वारा बंधन बैंक बैलेंस इन्क्वारी

SMS बैंकिंग बंधन बैंक द्वारा दी जाने वाली वह सेवा है जिसके माध्यम से आप बिना बैंक की जाये घर बैठे ही बड़ी आसानी से अपने अकाउंट बैलेंस को चेक कर सकते है। यह सेवा उन ग्राहकों के लिए निशुल्क है जिनका मोबाइल नंबर उनके बैंक अकाउंट के साथ लिंक है।

SMS द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से नीचे दिए गए तरीके से msg भेजना होगा।

📲 TYPE BAL और 9223011000 नंबर पर भेज दें। इस सेवा का उपयोग आप 24*7 कर सकते है।

Missed Call Banking द्वारा बंधन बैंक बैलेंस चेक

मिस्ड कॉल बैंकिंग के उपयोग से अकाउंट बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल और आसान है।
ग्राहक बंधन बैंक बैलेंस मिस्ड कॉल इन्क्वारी नंबर +91-9223008666 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल दे कर खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते है।

मिस्ड कॉल देने के कुछ ही पलों के अंदर खाते में उपलब्ध शेष राशि का एक एसएमएस अलर्ट बैंक द्वारा आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त होगा।

बंधन बैंक Mini Statement द्वारा

ग्राहक आप अपना बंधन बैंक बैलेंस चेक मिस्ड कॉल के द्वारा भी आप अपना Mini Statement चेक कर सकते हैं।

इसके लिए बस आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223008777 पर मिस्ड कॉल देनी है।

कुछ ही समय में आपको अपने पिछले 3 transactions की जानकारी तथा आपका शेष बैलेंस SMS द्वारा आपके मोबाइल पर प्राप्त हो जाएगी।

आप SMS के द्वारा भी अपने पिछले 3 लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते है। उसके लिए आपको नीचे दिए गए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक sms भेजना होगा।

📲 टाइप करें MINI और 09223011000 पर भेज दें।

Customer care Toll-Free Number द्वारा बंधन बैंक बैलेंस चेक

बंधन बैंक अपने ग्राहकों को अकाउंट बैलेंस चेक करने व उनके खाते से संबंधित किसी भी तरह की पूछताछ के लिए कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर उपलब्ध कराता है।

ग्राहक किसी भी मोबाइल नंबर से या landline नंबर से Toll-Free Customer Care Number 1800 258 8181 को डायल कर सकते है।

नंबर डायल करने के बाद आपको IVR के निर्देशानुसार भाषा का चयन करना होगा और उसके बाद “banking” विकप्ल को चुन कर आप अपने वर्तमान खाते की शेष राशि की जाँच कर सकते है।

आप ग्राहक सेवा अधिकारी से भी बात करके अपने खाते से संबंधित अन्य जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। इस सेवाके लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना।

ATM द्वारा बंधन बैंक बैलेंस चेक

बंधन बैंक के खाताधारक अपने अकाउंट बैलेंस की जाँच के लिए निकटम बंधन बैंक के एटीएम या किसी अन्य बैंक के एटीएम शाखा पर जाकर कर सकते है।एटीएम से बैलेंस इन्क्वारी आप निम्नलिखित तरीकों से कर सकते है।

  • ✔️ बंधन बैंक या किसी अन्य बैंक की नज़दीकी शाखा में जाए।
  • ✔️ एटीएम मशीन में अपना डेबिट/एटीएम कार्ड को स्वाइप या डालें।
  • ✔️ स्वाइप करने के बाद अपना ४ अंको वाला एटीएम पिन दर्ज़ करें।
  • ✔️ “account balance enquiry” के option को चुने।
  • ✔️ एटीएम मशीन की screen पर आपकी शेष राशि प्रदर्शित हो जाएग।

Note: पहले एटीएम से किसी भी तरह के transaction पर कोई चार्ज नहीं लगता था। पर अभी कुछ बैंकों ने एटीएम की ट्रांसक्शन्स को सीमित कर दिया है। एक तय सीमा से अधिक बार एटीएम का प्रयोग करने से आपको शुल्क देना पड़ सकता है।

Mobile Banking द्वारा बंधन बैंक बैलेंस चेक

जो ग्राहक ऑनलाइन बैंकिंग करना चाहते है, उन ग्राहकों के लिए बंधन बैंक ने mBandhan Mobile Banking App पेश की है।

mBandhan बहुत ही आसान और सरल मोबाइल बैंकिंग ऐप है, जिसके उपयोग से आप अपने अकाउंट बैलेंस चेक के साथ साथ अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते है।

mBandhan ऐप को प्ले स्टोर या ऐप स्टोर के डाउनलोड करें और अपना  6-अंकों का लॉगिन पिन डालकर लॉगइन करें।
फिर आप अपने खाते में जमा राशि की जाँच कर सकते है।  अकाउंट बैलेंस चेक के अलावा आप लेनदेन इतिहास, मिनी स्टेटमेंट, फंड ट्रांसफर, मोबाइल रिचार्ज, बिलों का भुगतान आदि भी कर सकते है।

mBandhan के उपयोग के लिए, अपना मोबाइल नंबर बंधन बैंक के साथ पंजीकृत होना चाहिए।

Passbook के द्वारा बंधन बैंक बैलेंस चेक

ग्राहक बंधन बैंक की शाखा में जा कर पासबुक को अपडेट करके अपने बचत/चालू खाते में उपलब्ध शेष राशि और क्रेडिट/डेबिट लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकता है। बंधन बैंक ग्राहक को बैंक में खाता खोलते समय पासबुक उपलब्ध करता है।

मैंने आपको इस पोस्ट में Bandhan Bank Balance Enquiry, Internet Banking, Toll-Free Number सभी की जानकारी देने की कोशिश करी है, यदि आपका कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Leave a Comment

error: