12Th करने के बाद हर स्टूडेंट का एक ही सपना होता है की वो किसी अच्छे कॉलेज में या विदेश में जाकर के अपनी पढ़ाई को पूरा करे | लेकिन टैलेंट के होने के बाद भी महगीं होती जा रही पढ़ाई के वजह से कुछ स्टूडेंट्स का ये सपना पूरा नहीं हो पता है | अगर आपका भी ऎसा ही कोई सपना है, तो आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है,क्युकि ऐसे में आपका सहारा बन सकता है Education Loan आज कल सब सरकारी और प्राइवेट बैंक Education Loan देते है | हालाकि Education Loan मिलना इतना आसान नहीं है, लेकिन अगर आपके पास प्रॉपर डोक्यूमरमेंट्स है और आप महनत करे तो आपको Education Loan आसानी से मिल जाएगा | तो दोस्तों में हु सुमित दुहन और आज के इस ब्लॉग पोस्ट में हम बात करने वाले है के Education Loan क्या होता है किनको दिया जाता है Education Loan के लिए क्या – क्या चाहीए होता है, Education Loan पर कितना ब्याज देना पड़ता है इन सारी चीजो के बारे में आज हम बात करने वाले है तो चलीए शुरू करते है |
सबसे पहले हम बात करते है की Education Loan लेने के लिए क्या – क्या जरूरी होता है, Education Loan को लेने के लिए आपको चार चीजों को पूरा करना जरूरी होता है ;
१.) भारत का नागरिक होना चाहीए
२.) उम्र १६ से ३५ साल होनी चाहीए
३.) एड्मिसन इंडिया के किसी भी मान्तया प्राप्त कॉलेज या स्कूल में होना चाहीए
४.) बड़े लोन अमाउंट के लिए गारंटर की जरूरत पड़ेगी
बैंक्स कोई भी लोन देने से पहले वसूली की जांच पूरी करते है, इसलिए Loan ऐसे लोगो को दिया जाता जो उसकी रीपेमेंट पूरी कर पाए गे की नहीं, Education Loan की रीपेमेंट स्टूडेंट्स गारजन भी कर सकते है और पढ़ाई पुरी होने के बाद स्टूडेंट्स भी कर सकता है |
चलीए अब हम बात करते की Education Loan में आपको कितने अमाउंट तक का लोन मिल सकता है, आपको इंडिया में ही पढ़ाई करने के लिए १० लाख तक का लोन मिल सकता है लेकिन अगर आप विदेश में पढ़ना चाहाते है तो आपको २० से २५ लाख तक का लोन मिल सकता है, आप फीस के साथ -साथ दुसरे ख़र्चे जैसे : हॉस्टल का किराया, पेपर फीस, किताबें का बी ख़र्च इसमें शामिल होगा | अगर आप ४ लाख तक का लोन लेना चाहते तो आपको १ भी रुपया ख़र्च करने की जरूरत नहीं है कुल अमाउंट आपको बैंक देगा लेकिन अगर आप ४ लाख रुपये से ज़्यादा का लोन लेना चाहते है तो फिर बैंक आपको सिर्फ ८०% तक का ही लोन देंगे बाकी का २०% आपको खुद से लगाना पड़ेगा |
चलीए अब हम बात करते है के एजुकेशन लोन लेने के लिए आपको किन – किन डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है | Education Loan लेने से पहले जरूरी है की जो डाक्यूमेंट्स आपको लोन लेने के लिए जरूरी है उने आप तयार क्र ले | Education Loan लेने के लिए बैंक से आपको एक फॉर्म लेना होता है और उसको भरकर उसके साथ कुछ दस्तावेज लगाकर के उसे जमा करना होता है | Education Loan लेने के लिए स्टूडेंट्स का आइडेंटिटी प्रूफ, उम्र प्रूफ आदि डाक्यूमेंट्स देने होते है | जिस बैंक से आप लोन लेना चाहाते है उसमे आपका अकाउंट होना जरूरी नहीं है, लेकिन अगर उस बैंक में आपका अकाउंट है तो लोन मिलने में आपको काफी आसानी होती है |
चलीए अब हम बात करते है Education Loan पर लगने वाले ब्याज के बारे में | Education Loan पर ब्याज दर आम तोर पर ११% से १४% के बीच में होती है लेकिन कुछ बैंक इससे भी ज्यादा भी ब्याज लेते है | कई बैंक गर्ल्स के लिए कम बीज दर रखते है SBI Bank Education Loan पर साल का ११% से १३.७५% ब्याज लेता है |
तो दोस्तों आज के इस पोस्ट में आप लोगो ने जाना की Education Loan क्या होता है, Education Loan लेने के लिए क्या – क्या दस्तावेज लगते है और Education Loan पर क्या ब्याज देना होता है | अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करे और आपके मन में कोई सवाल है तो हमे कमेंट कर सकते है, आपका इतना कीमती समय देने के लिए दिल दे शुक्रिया |