Rajasthan GK Quiz

राजस्थान में तम्बाकू का सर्वाधिक उत्पादन किस जिले में होता है।
( झुंझुनू में )
राजस्थान में सर्वाधिक मसाले किस जिले में उत्पादित होते है।
( बारां में )
राजस्थान में मिर्च उत्पादन में पहला स्थान किस जिले का है।
( जोधपुर )
राजस्थान में सर्वाधिक चावल का उत्पादन किस जिले में किया जाता है।
( हनुमानगढ़ में )
राजस्थान में मानसून का जुआ किसे कहाँ जाता है।
( कृषि को )
एशिया के सबसे बड़े कृषि यांत्रिक फार्म की स्थापना राजस्थान के किस जिले में की गई है।
( श्रीगंगानगर में )
राजस्थान में मूंगफली का सर्वाधिक उत्पादन कहाँ होता है।
( जयपुर में )
कपास का सर्वाधिक उत्पादन राजस्थान के किस जिले में होता है।
( श्रीगंगानगर में )
राजस्थान का कौनसा जिला घोड़ा जीरा के लिए प्रसिद्ध है।
( जालौर )
तिलहन के उत्पादन में राजस्थान का देश में कौनसा स्थान है।
( दूसरा )
चना उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है।
( दूसरा )
राजस्थान में सर्वाधिक अफीम उत्पादन क्षेत्र कौन कौनसे है।
( चितौड़, झालावाड़ और बारां )
राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है।
( अजमेर में )
राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केंद्र कहाँ स्थित है।
( सेवर ( भरतपुर में ))
राजस्थान की मुख्य फसल कौनसी है।
( बाजरा )
राजस्थान का किस फसल के उत्पादन में देश में प्रथम स्थान है।
( सरसों के उत्पादन में )
राजस्थान में सर्वाधिक गेहूँ किस जिले में उत्पादित होता है।
( गंगानगर में )
राजस्थान के किस जिले को अन्न का कटोरा कहाँ जाता है।
( श्रीगंगानगर को )
नागौर किस उपज के लिए प्रसिद्ध है।
( मैथी )
चेती गुलाब की खेती के लिए राजस्थान का कौनसा जिला प्रसिद्ध है।
( पुष्कर )
कृषि में गोफण का प्रयोग किस लिए किया जाता है।
( फसल को पक्षियों से बचाने के लिए )
लाल मिर्च के लिए कौनसा क्षेत्र प्रसिद्ध है।
( मथानिया )
माही कंचन, माही धवल और मेघा किस फसल की किस्में है।
( मक्का की )
राजस्थान के ग्रामीण क्षेत्रों में टाउ या बिजूका का उपयोग किस लिए किया जाता है।
( खेती की सुरक्षा के लिए )

Leave a Comment

error: