आज मैं आपको सिंडिकेट बैंक और खातों के साथ जुड़ी अन्य सेवाओं से आप Syndicate Bank Balance Check कैसे कर सकते है, उन तरीकों के बारें में बताऊंगी।
Contents
- 1 Syndicate Bank Balance Check
- 1.1 By Missed Call – मिस्ड कॉल करके
- 1.2 By Net Banking – नेट बैंकिंग के द्वारा
- 1.3 Via SMS – SMS के द्वारा
- 1.4 Via Mini Statement – मिनी स्टेटमेंट के माध्यम से
- 1.5 Syndicate Customer Care Toll Free No. – कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर
- 1.6 Syndicate Mobile Banking App – मोबाइल बैंकिंग एप्प
- 1.7 Balance Check Via ATM – एटीएम के द्वारा
- 1.8 Bank Counter Enquiry – बैंक काउंटर पर पूछताछ
- 1.9 Balance Enquiry Via Passbook – पासबुक के माध्यम से
- 1.10 USSD CODE – सिंडिकेट बैंक बैलेंस चेक
- 1.11 FAQ – सामान्य प्रश्न उत्तर
- 1.11.1 प्रश्नं. सिंडिकेट बैंक मिनी स्टेटमेंट की जांच मोबाइल ऐप का उपयोग करके कैसे करें?
- 1.11.2 प्रश्नं. सिंडिकेट बैंक मिस्ड कॉल सर्विस के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
- 1.11.3 प्रश्नं. सिंडिकेट बैंक पिछले 5 लेनदेन कैसे चेक करें?
- 1.11.4 प्रश्नं. एसएमएस (SMS) के द्वारा अपना डिफ़ॉल्ट खाता नंबर कैसे बदलें?
- 1.11.5 प्रश्नं. मिस्ड कॉल के द्वारा सिंडिकेट बैंक खाते की शेष राशि की जांच कैसे कर सकते हैं?
- 1.11.6 प्रश्नं. सिंडिकेट बैंक खाते की शेष राशि ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं?
- 1.11.7 प्रश्नं. मोबाइल नंबर के बिना अपने खाते का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?
- 1.12 निष्कर्ष – Conclusion
Syndicate Bank Balance Check
सिंडिकेट बैंक अपने ग्राहकों को काफी सारी सेवाएँ भी देता है जिनकी सहायता से अपने खाते की शेष राशि की जानकारी को प्राप्त कर सकते है।
How to check balance of Syndicate Bank in Hindi – सिंडिकेट बैंक बैलेंस इन्क्वायरी
- ✔️सिंडिकेट बैंक की स्थापना 1925 में उपेंद्र पाटी एम ए पाई और वामन कुडवा द्वारा की गयी थी।
- ✔️जब syndicate bank की स्थापना हुई तब इसे केनरा इंडस्ट्रियल एंड बैंकिंग सिंडिकेट लिमिटेड नाम से प्रचलित था।
- ✔️1969 को भारत सरकार ने सिंडिकेट बैंक का अन्य प्रमुख बैंकों के साथ राष्ट्रीयकरण कर दिया गया था।
- ✔️सिंडिकेट बैंक का मुख्यालय मणिपाल, उडुपी, कर्नाटक में है।
- ✔️सिंडिकेट बैंक का विलय अप्रैल 2020 को केनरा बैंक के साथ हो गया है।
- ✔️सिंडिकेट बैंक अपने खाताधारकों को मूल्यवान और निपुण बैंकिंग की सेवा उपलब्ध करता है।
By Missed Call – मिस्ड कॉल करके
सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों को अपने बचत खाते की वर्तमान राशि को जानने के लिए मिस्ड कॉल की सेवा देता है।
आपको +91-9210332255 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस्ड कॉल देना होगा।
मिस्ड कॉल देने के तुरंत बाद की आपको SMS के द्वारा अपनी शेष राशि की जानकारी मिल जाएगी।
इस सेवा के सिंडिकेट बैंक के खाताधारकों के लिए मुफ्त है, अर्थात ये सेवा बिलकुल निशुल्क है।
Missed Call सेवा के उपयोग के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके अकाउंट के साथ रेजिस्टर्ड होना बहुत ज़रूरी है अन्यथा आप इस सेवा का प्रयोग नहीं कर पाएंगे।
Syndicate Bank Missed Call Number: +91 9210332255
By Net Banking – नेट बैंकिंग के द्वारा
इंटरनेट ने हमारी आम ज़िन्दगी को काफी गति प्रदान करी है।
बैंकिंग क्षेत्र में भी नेट बैंकिंग के उपयोग से आप बिना बैंक जाए अपने खाते की जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकते है।
इसके लिए आपको सिंडिकेट बैंक की offical website www.syndicatebank.in पर बैंक द्वारा दिए गए ID और password से लॉगिन करके अपने खाते की वर्तमान राशि पता कर सकते है।
अगर आपके पास नेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है तो आप बैंक जा इसके लिए आवेदन दे सकते है।
इसके अलावा आप अपनी अकाउंट स्टेटमेंट चेक कर सकते है funds transfer कर सकते है, बिलों का भुगतान कर सकते है।
Via SMS – SMS के द्वारा
आप आपने सिंडिकेट बैंक अकाउंट बैलेंस को SMS के माध्यम से भी जान सकते है।
उसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9210332255 पर msg भेजना है। SMS आपको इस तरह लिखना है:
sbal <CustomerID> send to 9210332255
Syndicate Bank SMS Number: “sbal <CustomerID>” भेजे 9210332255 पर
Via Mini Statement – मिनी स्टेटमेंट के माध्यम से
सिंडिकेट बैंक के खाताधारक 9210332255 नंबर पर sms भेज कर पिछले 5 लेनदेन की जानकारी प्राप्त कर सकते है।
SMS का फॉर्मेट STXN या stxn<CustomerID> है।
आप दिए हुए नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके भी मिनी स्टेटमेंट चेक कर सकते है।
Syndicate Bank Mini Statement No: ” stxn<CustomerID>” भेजे 9210332255 पर
Syndicate Customer Care Toll Free No. – कस्टमर केयर टोल फ्री नंबर
सिंडिकेट बैंक अपने ग्राहकों को अपने अकाउंट का बैलेंस चेक करने और अन्य सेवाओं या सवालों की जानकारी के लिए टोल फ्री 1800 3011 3333 / 1800 208 3333 नंबर उपलब्ध करता है।
इस टोल फ्री नंबर पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करके अपने खाते की शेष राशि की जानकारी ले सकते है।
Syndicate Bank TollFree Number: 1800 3011 3333 / 1800 208 3333
Syndicate Mobile Banking App – मोबाइल बैंकिंग एप्प
आप SyndMobile App अपने मोबाइल में डाउनलोड करके और इसमें login करके भी अपने अकाउंट के बैलेंस की जाँच कर सकते है।
इस सुविधा का लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट की सेवा का होना आवश्यक है।
SyndMobile App Android और iOS दोनों प्लेटफार्म के लिए है।
Balance Check Via ATM – एटीएम के द्वारा
एटीएम से बैलेंस चेक करना बहुत ही सरल और उपयोगी विकल्प है।
एटीएम से बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने बैंक की किसी पास की शाखा में जा कर ,सिंडिकेट बैंक का एटीएम या डेबिट कार्ड को swipe करें और अपना 4 अंको का पिन डाल कर “Balance Enquiry / Check Account Balance” के विकल्प को चुने उसके बाद आपके बैंक खाते की शेष राशि आपके एटीएम मशीन की स्क्रीन पर आ जाएगी।
Bank Counter Enquiry – बैंक काउंटर पर पूछताछ
सिंडिकेट बैंक के खाताधारक बैंक के इन्क्वारी काउंटर पर जा कर भी अपने अकाउंट के बैलेंस चेक कर सकते है।
ऐसा अब तभी कर सकते है जब बैंक अधिकारी आपका verification करने के बाद ही आपको आपके account की जानकारी देगा।
Balance Enquiry Via Passbook – पासबुक के माध्यम से
आप सिंडिकेट बैंक की नज़दीकी शाखा में जा कर अपनी पासबुक को अपडेट करवा सकते है।
पासबुक द्वारा बैलेंस चेक एक पुराना विकल्प है और इसमें समय की काफी बर्बाद हो सकता है।
USSD CODE – सिंडिकेट बैंक बैलेंस चेक
अगर आपके मोबाइल में इंटरनेट की सुविधा नहीं है तब भी आप अपने अकाउंट के बैलेंस की जाँच कर सकते है।
आप USSD CODE के द्वारा भी आप बैलेंस चेक कर सकते है।
आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ussd code *99*55# डायल करके अपने बैंक बैलेंस की जांच कर सकते हैं।
Syndicate Bank USSD CODE: *99*55#
FAQ – सामान्य प्रश्न उत्तर
प्रश्नं. सिंडिकेट बैंक मिनी स्टेटमेंट की जांच मोबाइल ऐप का उपयोग करके कैसे करें?
✔️सबसे पहले सिंडिकेट बैंक मोबाइल एप्लीकेशन SyndMobile App को डाउनलोड, रजिस्टर और लॉग-इन करें। मैनेज अकाउंट्स पर क्लिक करें और मैनेज अकाउंट से अपना अकाउंट चुनें। इसके बाद, मिनी स्टेटमेंट चेक करने के लिए ‘View Account Statement’ पर क्लिक करें। यदि आपके पास केवल एक खाता है तो प्रबंधित खाते से View A/c Statement पर क्लिक करें और स्टेटमेंट देखने के लिए MPIN दर्ज करें ।
प्रश्नं. सिंडिकेट बैंक मिस्ड कॉल सर्विस के लिए कैसे रजिस्ट्रेशन कैसे होता है?
✔️मिस्ड कॉल सर्विस के रजिस्ट्रेशन के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SREG<Customer ID> लिख कर 9210332255 पर भेजें।
प्रश्नं. सिंडिकेट बैंक पिछले 5 लेनदेन कैसे चेक करें?
✔️सिंडिकेट बैंक में अपने पिछले 5 डेबिट और क्रेडिट ट्रांजैक्शन को देखने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करते हुए 9210332255 पर मिस्ड कॉल दें या फिर आप अपने अकाउंट स्टेटमेंट को चेक करने के लिए नेट बैंकिंग पोर्टल या मोबाइल एप्लीकेशन SyndMobile App का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
प्रश्नं. एसएमएस (SMS) के द्वारा अपना डिफ़ॉल्ट खाता नंबर कैसे बदलें?
✔️यदि आप डिफॉल्ट अकाउंट नंबर बदलना चाहते हैं, तो आप दिए गए फॉर्मेट में 9210332255 पर एसएमएस भेज सकते हैं: SACC <स्पेस><Customer ID><स्पेस><Account No.>
प्रश्नं. मिस्ड कॉल के द्वारा सिंडिकेट बैंक खाते की शेष राशि की जांच कैसे कर सकते हैं?
✔️आप अपने सिंडिकेट बैंक अकाउंट का बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9210332255 पर मिस्ड कॉल दें।
प्रश्नं. सिंडिकेट बैंक खाते की शेष राशि ऑनलाइन कैसे चेक कर सकते हैं?
✔️अपने सिंडिकेट बैंक अकाउंट बैलेंस को ऑनलाइन चेक करने के लिए आप या तो अपने कस्टमर आईडी और पासवर्ड का इस्तेमाल करते हुए सिंडिकेट बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल पर लॉग-इन कर सकते हैं या गूगल प्लेस्टोर/एपल ऐप स्टोर से SyndMobile या Synd Bank e-passbook इंस्टॉल और इस्तेमाल कर सकते हैं। मोबाइल ऐप में लॉग-इन करने के लिए, आपको अपनी MPIN और User-ID दर्ज करनी होगी।
प्रश्नं. मोबाइल नंबर के बिना अपने खाते का बैलेंस कैसे चेक कर सकते हैं?
✔️आप अपने Customer ID और Password का इस्तेमाल करते हुए सिंडिकेट बैंक नेट बैंकिंग पोर्टल या सिंडिकेट मोबाइल एप्लीकेशन में लॉग इन करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं। लॉग इन करने के बाद ‘Account Details’ पर जाएं और शेष राशि देखें।
निष्कर्ष – Conclusion
मैं आशा करती हूँ की मैंने आपको इस पोस्ट के द्वारा समझा दिया है की आप अपने Syndicate Bank का Balance किन किन तरीकों से check कर सकते हैं।
अगर आपको मेरी यह पोस्ट अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों और जिनको भी अपने Syndicate Balance Enquiry में परेशानी आती है उनके साथ शेयर कर सकते हैं।
अगर आपको किसी भी बैंक के बैलेंस चेक करने में या किसी और समस्या के लिए कमेंट करके पूछ सकते हैं। मैं जल्दी से जल्दी जवाब देने की पूरी कोशिश करुँगी।