Corona Helpline Number – Covid-19 Helpline Contact Details

Corona Helpline Number इस आर्टिकल में आज हम आपको हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए जारी कोविड हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी देने जा रहे है। यदि आपके परिवार में से भी व्यक्ति में कोरोना लक्षण है और वह होम आइसोलेशन में है तो आप कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके इस बारे में जानकारी दे सकते है या इससे सम्बंधित किसी भी कोई भी प्रश्न पूछ सकते है। आप कोरोना से जुड़ी कोई भी सवाल इस टोल फ्री नंबर पर कॉल करके पता कर सकते है।

Corona Helpline Number – Covid-19 Helpline Contact Details

जिस तरह ये महामारी पुरे देश में फैला रही है,उसके नियंतरण के लिए भारत सरकार ने कोरोना हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हर राज्य के हेल्पलाइन नंबर आपको इसी आर्टिकल में मिल जायेगा। आप अपने राज्य के अनुसार दिए गए नंबरों पर कॉल करके कोरोना वैक्सीन से जुडी हर जानकारी प्राप्त कर सकते है। इन नंबरों को सिर्फ आपातकाल में इस्तेमाल करने के लिए जारी किया गया है,ताकि आपातकाल में कोरोना मरीजों को समय रहते सहायता मिल सके।

कोरोना हेल्पलाइन नंबरों को सरकार द्वारा नियुक्त एक विशेष विभाग द्वारा नियंत्रित किया जाता है। आप जब इन हेल्पलाइन नंबरों पर कॉल करेंगे तो आपको वहां बैठे अधिकारी द्वारा हर जानकरी उपलब्ध कराई जाएगी। मरीज़ की हालात ज्यादा ख़राब होने पर भी इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। आपको फ़ोन पर इन हेल्पलाइन नंबरों के माध्यम से हर संभव सहायता दी जाएगी। आगे पोस्ट में आपको हम कोरोना हेल्पलाइन नंबरों की सूचि देने जा रहे है।

कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर

हर एक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश के लिए कोविड-19 हेल्पलाइन नंबर की सूची को स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किया गया है। आप अपने राज्य के मुताबिक हेल्पलाइन नंबर नीचे दी गयी सूची में देख सकते है। इन सभी नंबरों को स्थानीय स्वास्थ्य विभाग द्वारा संचालित किया जाता है। आपकी द्वारा दी गयी जानकारी के आधार पर ही स्वास्थ्य अधिकारी कोई कार्यवाही करता है। कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर आपको मरीज के स्वास्थ्य से सम्बंधित सभी प्रकार की जानकरी दी जाती है।

कोरोना हेल्पलाइन नंबर इसीलिए दिए गए है कि किसी भी व्यक्ति की जान संपर्क के आभाव में नहीं जानी चाहिए। इसीलिए सरकार ने इन हेल्पलाइन नंबरों को सार्वजानिक कर दिया है। इसका एक लाभ यह भी है कि इन नंबरों के इस्तेमाल से सरकार हर मरीज के स्वास्थ्य सम्बन्धी हर गतिविधि पर नज़र बनाये रखेगी।

कोरोना हेल्पलाइन नंबर स्टेट वाइज

हर राज्य के अनुसार हेल्पलाइन नंबरों की डिटेल्स नीचे दी गयी है। इन नंबरों का इस्तेमाल केवल आपातकाल स्तिथि में करना चाहिए। आप इन नंबरों पर कॉल करके कोरोना से सम्बंधित अपनी समस्या को बता सकते है। आपके राज्य के सरकारी स्वास्थ्य विभाग का अधिकारी आपके द्वारा दी गयी जानकरी के आधार पर आपकी सहायता करेगा।

State Name Corona State Helpline Number
Corona Helpline Number Arunachal Pradesh 9436055743
Corona Helpline Number Andaman and Nicobar 03192-232102
Corona Helpline Number Andhra Pradesh 0866-2410978
Corona Helpline Number Chandigarh 9779558282
Corona Helpline Number Assam 6913347770
Corona Helpline Number Bihar 104
Corona Helpline Number Dadra & Nagar Haveli 104
Corona Helpline Number Chhattisgarh 077122-35091
Corona Helpline Number Gujarat 104
Corona Helpline Number Delhi 011-22307145
Corona Helpline Number Goa 104
Corona Helpline Number Jammu 01912520982
Corona Helpline Number Haryana 8558893911
Corona Helpline Number Jharkhand 104
Corona Helpline Number Himachal Pradesh 104
Corona Helpline Number Kashmir 01942440283
Corona Helpline Number Karnataka 104
Corona Helpline Number Ladakh 01982256462
Corona Helpline Number Madhya Pradesh 0755-2527177
Corona Helpline Number Kerala 0471-2552056
Corona Helpline Number Lakshadweep 104
Corona Helpline Number Meghalaya 108
Corona Helpline Number Maharashtra 020-26127394
Corona Helpline Number Manipur 3852411668
Corona Helpline Number Mizoram 102
Corona Helpline Number Puducherry 104
Corona Helpline Number Nagaland 7005539653
Corona Helpline Number Odisha 9439994859
Corona Helpline Number Tamil Nadu 044-29510500
Corona Helpline Number Rajasthan 0141-2225624
Corona Helpline Number Telangana 104
Corona Helpline Number Punjab 104
Corona Helpline Number Sikkim 104
Corona Helpline Number Uttar Pradesh 18001805145
Corona Helpline Number Tripura 0381-2315879
Corona Helpline Number West Bengal 3323412600
Corona Helpline Number Uttarakhand 104
Central Covid helpline number 011-23978046

कोरोना हेल्पलाइन नंबर दिल्ली

दिल्ली में रहने वालो के लिए दिल्ली सरकार द्वारा दिए गए कोरोना हेल्पलाइन नंबर पर आप किस भी समय कॉल करके अपनी समस्या के बारे में बता सकते है। आप अपने इलाके के मुताबिक दिए गए नंबरों पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि आपके पास कोरोना से संबंधित कोई अन्य प्रश्न है, तो आप दिए गए कोविड 19 हेल्पलाइन नंबरों पर आपातकालीन 24/7 कॉल कर सकते हैंI

Corona Helpline Number Delhi

Area Covid Helpline Numbers
Corona Helpline Number Delhi North 011-27708768
Corona Helpline Number Delhi West 011-25195529
Corona Helpline Number Delhi South 011-29531277
Corona Helpline Number Delhi North-West 011-25951182
Corona Helpline Number Delhi South-West 011-25066674
Corona Helpline Number Delhi North-East Delhi 011-22115289
Corona Helpline Number Delhi South-East Delhi 011-26476410
Corona Helpline Number Delhi Central Delhi 011-23270151
Corona Helpline Number Delhi New Delhi 011-23385743
Corona Helpline Number Delhi Shahdara 011-22111077

Leave a Comment

error: