Rajasthan GK Quiz Online

( सीसा – जस्ता की खान के लिए )
राजस्थान में उत्तम किस्म के लिगनाइट कोयले का प्रमुख उत्पादक क्षेत्र है।
( पलाना )
झामर कोटड़ा की खान राजस्थान में किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
( रॉक फास्फेट )
राजस्थान में माण्डवा की पाल क्यों प्रसिद्ध है।
( फ्लोराइड उत्पादन के लिए )
सीमेंट के उत्पादन में राजस्थान का भारत में कौनसा स्थान है।
( दूसरा )
राजस्थान का कौनसा शहर सफेद सीमेंट के लिए प्रसिद्ध है।
( गोटन )
राजस्थान में मकराना किसके लिए प्रसिद्ध है।
( संगमरमर के लिए )
राजस्थान की किस झील से नमक का उत्पादन होता है।
( सांभर )
राजस्थान में काला संगमरमर उत्पादन क्षेत्र कौनसा है।
( भैंसलाना )
दिल्ली के लाल किले में लगाया गया लाल पत्थर कहाँ से लाया गया था।
( धौलपुर )
राजस्थान के किस जिले में टंगस्टन पाया जाता है।
( नागौर )
राजस्थान में हीरे की खान कहाँ स्थित है।
( केसरपुरा )
राजस्थान के कौन कौनसे जिलों में प्राकृतिक गैस व तेल के भंडार मिले है।
( जैसलमेर और बाड़मेर )
जस्ता और अयस्क की खानें राजस्थान के कौनसे जिले में स्थित है।
( उदयपुर )
राजस्थान के बाड़मेर जिले के किस क्षेत्र में तेल के भंडार पाये गए है।
( गुड़ा मालानी तहसील में )
राजस्थान के जैसलमेर जिले के किस क्षेत्र में हीलियम गैस के भण्डार मिले है।
( घोटारू नामक स्थान पर )
राजस्थान के जैसलमेर जिले के किस क्षेत्र में प्राकृतिक गैस के भण्डार मिले है।
( तनोट एवं मणिहारी टिब्बा में )
राजस्थान में तेल रिफाइनरी कौनसे जिले में लगायी जाएगी।
( बाड़मेर )
राजस्थान में सर्वाधिक चुना पत्थर का उत्पादन किस जिले में होता है।
( चित्तौड़गढ़ )
राजस्थान का कौनसा जिला सर्वाधिक तांबा उत्पादन क्षेत्र है।
( खेतड़ी )
डूंगरपुर में स्थित माँडो की पाल किस खनिज के लिए प्रसिद्ध है।
( फ्लोराइड उत्पादन के लिए )

Leave a Comment

error: