Nira Loan Kaise Le : Nira Instant Personal Loan Apply Online – Nira Loan App Review In Hindi

दोस्तो आपको पता ही होगा की आज के समय में जनसंख्या बहुत बढ़ रही है दिन प्रतिदिन, उसकी बजाय से महंगाई भी बहुत बढ़ रही है। आपको पता ही होगा की हम हर काम पैसे की मदद से ही पूरा कर पाते है, पैसा एक अहम रोल निभाता है हमारी जिंदगी में इसके बिना हमारा जीवन असंभव है। पैसा है तो सब है नही तो कुछ भी नही है। हमारी जिंदगी की जितनी भी मुसीबतें है उनका हल 99.9% पैसा है, जी दोस्तो पैसा बहुत ही बहुमूल्य है। हमारी जिंदगी की सारी परेशानियों का हल है पैसा इसके साथ ही हमारी परेशानियां दूर होती है। दोस्तो अगर हमारे पास पैसा ही न हो तो हम क्या करेंगे इसके लिए हमे पहले से ही पता होना चाहिए की हम क्या कर सकता है की पैसे मिल जाए। हम किसी से पैसे उधार ब्याज पर भी नही ले सकते क्युकी कोई भी पैसे देने को त्यार नहीं होता, चाहे कितना भी पैसा क्यू ना हो। तो आप परेशान हो जाते है, दोस्तो आपको परेशान होने की जरूरत नही है क्युकी हम आज आपको पर्सनल लोन के बारे में बताएंगे। आज हम आपको जिस एप के बारे में बताने वाले है उसका नाम है Nira Loan App, दोस्तो आज हम इस पोस्ट में जानेंगे की Nira Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करे, Nira Loan App से कितना लोन मिलेगा, Nira Loan App से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्ताबेज लगेंगे, Nira Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, ये सब हम आज की पोस्ट में पढ़ेंगे। तो चलिए आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।

Contents

Nira Loan App Review

दोस्तो इस पोस्ट में आगे बढ़ने से पहले हम Nira Loan App के बारे में जान लेते है, Nira Loan App हमे पर्सनल लोन देती हैं वो भी घर बैठे मोबाइल फोन की मदद से। Nira Loan App की शुरुआत 23 अप्रैल 2018 में हुई थी, इसके 1,000,000+ डाउनलोडर्स है।

Nira Loan App से कितना लोन मिलेगा?

Nira Loan App में हमे लोन के लिए अप्लाई करने से पहले ये जान लेना चाहिए की ये कितना लोन देगी, इससे हमारी जरूरत पूरी होगी की नही। तो दोस्तो Nira Loan App हमे 5,000 से लेकर 1,00,000 रुपए तक का लोन देती है।

Nira Loan App से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

Nira Loan App से हमे कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा हमे 24 महीने के लिए लोन मिलता है।

Nira Loan App से लोन कितने ब्याज पर मिलेगा?

Nira Loan App से हमे लोन लेने पर हमे 24% से लेकर 36% तक का ब्याज लग जाता है।

Nira Loan App से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्तावेज लगते है?

  1. आधार कार्ड।
  2. पैन कार्ड।
  3. सेल्फी।

Example

मान लीजिए अपने Nira Loan App से लोन लिया 15 हजार रुपए का तो आपको 36% ब्याज लग जाएगा, समय आपको 6 महीने का मिल जाएगा, प्रोसेसिंग फीस 531 रुपए लग जाएगी जो की लोन के अमाउंट में से काट दी जाती है, आपकी मासिक EMI जो आपको भरनी पड़ती है वो 2769 रुपए है।

Nira Loan App से लोन कौन-कौन ले सकता है?

  1. सबसे पहले तो भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  2. 22 से 59 के बीच उमर होनी चाहिए।
  3. कम से कम मासिक सैलरी 12 हजार होनी चाहिए।

Nira Loan App से लोन लेने पर क्या-क्या फायदे होते है?

  1. आपको 5 हजार से लेकर 1 लाख तक का लोन मिल जाता है।
  2. कोई सैलरी स्लिप नही लगती।
  3. किसी भी तरह की गारंटर की जरूरत नही होती।
  4. 100% ऑनलाइन प्रोसेस है।
  5. 24 घंटे के अंदर आपके अकाउंट में पैसे ट्रांसफर कर दिए जाते है।

Nira Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले Nira Loan App को इंस्टॉल करे प्ले स्टोर से।
  • फिर इसमें लॉगिन हो जाना है।
  • अपनी बेसिक सी जानकारी दे देनी है।
  • फिर KYC दस्तावेज अपलोड कर देने है।
  • फिर आपका लोन अप्रूव्ड हो जाएगा।
  • उसके बाद आपके बैंक अकाउंट में पैसे भी ट्रांसफर भी कर दिए जाते है।
दोस्तो आज हम इस पोस्ट में हमने जाना की Nira Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करे, Nira Loan App से कितना लोन मिलेगा, Nira Loan App से लोन लेने पर कौन-कौन से दस्ताबेज लगेंगे, Nira Loan App से लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, ये सब हमने आज की पोस्ट में जाना। दोस्तो अगर आपको मेरी आज की पोस्ट अच्छी लगी हो तो पोस्ट को शेयर जरूर करे और अगर आपको इस पोस्ट में कोई डाउट है तो कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। अपने हमारी इस पोस्ट को बहुत ध्यान से पढ़ा और कीमती समय दिया उसके लिए बहुत बहुत धन्यवाद। तो मिलते है अगली पोस्ट में।

Leave a Comment

error: