Avail Loan Kaise Le : फ़ोन पर लोन कैसे लें – Personal Loan Online Apply

दोस्तों हमारी जिंदगी में पैसा ही एक ऐसी चीज है जिसकी हमे सबसे ज्यादा जरूरत पड़ती है क्युकी दोस्तों आज के समय में पैसे के बिना कुछ भी नहीं हो सकता है आप पैसे के बिना खा नहीं सकते, रह नहीं सकते, पैसे के बिना आज के समय कोई भी काम करना बहुत मुश्किल है | दोस्तों आप सभी को पता होगा आज लोग पैसा कमाने के लिए पता नहीं क्या – क्या काम करते है | दोस्तों चाहे कितना भी कमा ले लेकिन हमारी जीवन में कभी ना कभी ऐसा समय जरूर आता है जब हमे पैसों की हद से ज्यादा जरूरत होती है उस समय ऐसा होता है की हमे कही से भी पैसा उधार नहीं मिल पता है लेकिन पैसा हमे नहीं मिलेगा तब तक जो काम हमे करना वो कभी भी नहीं हो पता है ऐसे दोस्तों आप बहुत ज्यादा परेशान हो जाते हो की काश इस समय कही ना कही से पैसा उधार मिल जाए और हमारी मुश्किल दूर हो जाती लेकिन आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता की आखिर करे तो क्या करे ऐसे सोचते – सोचते आपके दिमाग में आता है क्यों ना मेरे किसी दोस्त में कुछ समय के लिए कुछ पैसे उधार ले लिए जाए बाद में उसको में लोटा दुगा अब आप क्या करते हो की अपने दोस्त के पास जाते हो और उसको बोलते हो भाई मुझे ना कुछ पेसो की जरूरत है क्या तू दे सकता है लेकिन आपका दोस्त आपको कहता है की भाई जितने तू रूपए मांग रहा है उतने तो मेरे पास है हां में तेरे को थोड़े बहुत दे सकता है फिर आप उसको कहते हो नहीं भाई रहे दे इनका तो तुझे भी काम होगा फिर दोस्तों आप वहाँ से निराश होकर वापस आ जाते हो आप बहुत ही ज्यादा निराश और परेशान हो जाते हो की अब पैसा कहाँ से आएगा बहुत ही ज्यादा सोचने के बाद आपके दिमाग में आता है की क्यों ना बैंक से लोन लिया जाए आप अपने उस बैंक में चले जाते हो जिसमे आपका खाता है लेकिन वहाँ जाकर आप बोलते हो मुझे लोन चाहीए लेकिन दोस्तों बैंक वाले आपसे इतने ज्यादा दस्तावेज मांग लेते है की वो आपके पास नहीं होते है और होते भी है तो में आपको बता दू बैंक आपको लोन देने में बहुत ज्यादा समय लगता है और आपको पेसो की आवश्कता तो इस समय है, अब आप फिर से परेशान हो जाते हो की यार अब तो बैंक भी लोन नहीं दे रहा अब पैसे कहा से आएगे लेकिन दोस्तों आपको परेशान होने की बिल्कुल भी कोई जरूरत नहीं है क्या हुआ आपको बैंक से लोन नहीं मिला आज में आपको इस पोस्ट में बताने वाला हूँ की आप ऑनलाइन लोन के लिए कैसे आवेदन क्र सकते हो मतलब की आप ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हो जी हां बिल्कुल ऑनलाइन आपको इंस्टेंट लोन आपके बैंक खाते में मिल जाएगा लेकिन दोस्तों यहाँ पर में आप सभी को बताना चाहुँगा वैसे तो आपको ऑनलाइन लोन देने ऐसी बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और लोन कम्पनी मिल जाएगी पर दोस्तों आज में आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है Avail Loan App और आज आप सभी जानोगे की Avail Loan App से आप ऑनलाइन लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, Avail Loan App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, Avail Loan App से आपको लोन लेने के बाद उसको चुकाने का जो समय है वो आपको कितना मिलेगा, Avail Loan App से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Avail Loan App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावेज देने पड़ेगे, Avail Loan App से ही लोन क्यों लेना चाहीए ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट के जरिए जानने वाले हो, तो चलीए दोस्तों जान लेते है।

Avail Loan App Review

दोस्तों Avail Loan App एक इंस्टेंट पर्सनल लोन देने वाली है जो की पुरे भारत में जरूरत मंद लोगो को लोन देकर उनकी मुश्किल हल कर दे रहा है | आप इस एप्लीकेशन की मदद से आप जब चाहो वहाँ से इंस्टेंट लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो और इसके साथ – साथ दोस्तों में आप सभी को बताना चाहुंगा ये लोन एप्लीकेशन RBI और NBFC द्वारा रजिस्टर है इस पर आप सभी भरोसा कर सकते हो और दोस्तों जब भी आप इस लोन एप्लीकेशन में लोन के लिए आवेदन डालो गे तो शुरू में आप सभी को छोटा लोन मिलेगा यानी के आप सभी को कम अमाउंट का लोन मिलेगा वो भी कम दिनों के लिए पर दोस्तों आप जैसे – जैसे समय पर लोन वापस भरते रहोगे वैसे – वैसे आपकी लोन अमाउंट बढ़ती रहेगी | यहाँ पर आपको काफी कम ब्याज पर लोन मिल जाता है | इसी के साथ दोस्तों में आप सभी को एक और बात बताना चाहुँगा Avail Loan App अभी तक 10 लाख से भी ज्यादा लोगो को लोन दे चुकी है।

Avail से कितना लोन मिलेगा?

दोस्तों जैसा की मैने आप सभी को पहले भी बताया है की आप को Avail Loan App से शुरू में छोटा लोन मिलेगा लेकिन में आपको सभी को बता दू आप सभी को Avail Loan App से 2,500 रूपए से लेकर 40,000 रूपए तक का लोन मिल जाएगा वो भी बड़ी आसानी से।

Avail से लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

दोस्तों जैसा की मैने आपको पहले भी बताया था की आपको इस लोन एप्लीकेशन से लोन कम ब्याज पर मिलेगा और में आप सभी को बता दू आपको Avail Loan App से लोन कम से कम 1.25% और ज्यादा से ज्यादा 3% हर साल का ब्याज देना होगा।

Avail से कितने समय के लिए लोन मिलता है?

दोस्तों आप सभी को जो Avail Loan App से लोन मिलता है उस लोन को वापस चुकाने का जो समय है आपको कम से कम 90 दिनों का और ज्यादा से ज्यादा 240 दिनों के लिये लोन मिल सकता है।

Avail पर कितनी Processing फीस लगेगी?

दोस्तों आप सभी को Avail Loan App से जो लोन मिलेगा उस लोन पर एक बार कम से कम 90 रूपए और ज्यादा से ज्यादा 400 रूपए देने होंगे।

For Example

दोस्तों मान लो की आपने Avail Loan App से 1,000 रूपए का लोन लिया और इस लोन को चुकाने का जो समय है आपको 91 दिनों का मिलता है और इस पर आपको 81 रूपए का ब्याज लगता है साथ में प्रोसेसिंग फीस भी देनी पड़ेगी, तो आपको 1,236 रूपए वापस भरने होंगे।

Avail के Features क्या – क्या है?

  1. यहाँ पर आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है।
  2. यहाँ पर आपको कम से कम ब्याज लगता है।
  3. यहाँ पर आपको ज्यादा देने के लिए लोन मिल जाता है।
  4. यहाँ पर आपको कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
  5. यहाँ पर आप से लोन देने से पहले कोई फीस नहीं ली जाती है।

Why Avail Loan App?

दोस्तों अब सभी सोच रहे होंगे की आपने बताया था की ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सारी लोन एप्लीकेशन और लोन कम्पनी है तो हम लोग Avail Loan App से ही लोन क्यों ले;

  1. ये आप लोगो से किसी भी प्रकार की कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं लेती है।
  2. ये बिल्कुल 100% ऑनलाइन है आपको कही भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
  3. ये आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट भेज देती है।
  4. ये पुरे भारत में सभी को लोन देती है।
  5. ये कम से कम ब्याज पर लोन सभी को प्रदान करती है।
  6. ये लोन देते वक्त बहुत की कम दस्तावेज आपसे लेती है।
  7. ये आप अभी को ज्यादा समय के लिए लोन देती है।
  8. ये आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में आपकी मदद करती है।

Avail के लोन का कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो?

  1. आप इस लोन का इस्तेमाल अपनी एजुकेशन के लिए कर सकते हो।
  2. आप इसका इस्तेमाल ट्रैवल और हॉलिडे में कर सकते हो।
  3. आप इस लोन का इस्तेमाल इलाज में कर सकते हो।
  4. आप इस लोन का इस्तेमाल सादी के लिए कर सकते हो।
  5. आप इस लोन इस्तेमाल घर बनाने में कर सकते हो।
  6. आप इस लोन का इस्तेमाल कार, बाइक लेने के लिए कर सकते हो।
  7. आप इस लोन का इस्तेमाल नया फ़ोन लेने में कर सकते हो।
  8. आप इस लोन का इस्तेमाल से कोई भी बिल भर सकते हो।
  9. आप इस लोन के इस्तेमाल से फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हो।

Avail से लोन लेने की Eligibility?

  1. आप एक भारत के नागरिक होने चाहीए।
  2. आपके उम्र कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 46 वर्ष होनी चाहीए।
  3. आपके पास एक कमाई का जरिया होना चाहीए लोन वापस करने के लिए।

Avail से लोन लेने के लिए क्या दस्तावेज लगेंगे?

  1. आपके पास आपका पैन कार्ड होना चाहीए।
  2. आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहीए।
  3. आपके पास आपका एक चालू बैंक खाता होना चाहीए।

Avail से लोन का Purpose क्या है?

  1. Medical Emergency
  2. Wedding
  3. Education
  4. Holiday
  5. Shopping
  6. Any Other Purpose

Avail Loan App से लोन कैसे ले?

  • सबसे पहले आपको Avail Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको जितना लोन चाहीए उतना चुन लेना है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी कुछ पर्सनल जानकारी डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स जैसे; पैन कार्ड और आधार कार्ड डाल देना है।
  • इसके बाद आपको उस बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देनी है इसमें आपको लोन लेना है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु के अंदर चली जाएगी।
  • इसके बाद आपको एक कॉल आएगा।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको लोन के पैसे आपके बैंक खाते में मिल जाएगा।

Avail Loan App Customer Care Number

  • Avail Loan App Email: care@availfinance.in
  • Phone: +91-8880428245

दोस्तों आज आप सभी ने जाना की Avail Loan App से आप ऑनलाइन लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, Avail Loan App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, Avail Loan App से आपको लोन लेने के बाद उसको चुकाने का जो समय है वो आपको कितना मिलेगा, Avail Loan App से आपको जो लोन मिलेगा उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Avail Loan App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावेज देने पड़ेगे, Avail Loan App से ही लोन क्यों लेना चाहीए ये सब कुछ आज आपको इस पोस्ट के जरिए जानने को मिला है अगर आपका कोई भी किसी भी प्रकार का कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो और दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा समय देकर पढ़ने के लिए दिल से सुक्रिया।

Leave a Comment

error: