CashBean Loan App : CashBean Se Loan Kaise Le In Hindi – CashBean Loan Online Personal Loan App

दोस्तों हमारी जिंदगी में ऐसे समय कभी ना कभी जरूर आता है जिस समय हमे लोन के आवश्कता होती है और दोस्तों लोन लेना कोई गलत बात नहीं है क्युकि एक बंदा लोन के लिए तभी आवेदन करता है जब उसे हद से ज्यादा पैसों की आवश्कता होती है, अब कुछ लोग सोचते है की हम किसी बैंक में जाएगे और आसानी से लोन मिल जाएगा लेकिन ये बात आज के समय में बिल्कुल गलत है क्युकि अगर आप किसी बैंक में जाकर लोन के लिए आवेदन करते हो तो बैंक बहुत ज्यादा समय लगा देता है आपको लोन देने में और इसके साथ इतने सारे दस्तावेज आपसे मांगे जाएगे की आप के पास सारे के सारे दस्तावेज है मिलेंगे और आपको कह देगा की आपको लोन नहीं मिलेगा तो अब आपके मन में आ रहा होगा की बैंक से लोन के लिए आवेदन ना करके हम कहा पर लोन के लिए आवेदन करे तो में आपको बता दू आप ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन क्र सकते हो और आज के समय में ऑनलाइन लोन लेना बिल्कुल आसान है अब आप में से ही बहुत सारे लोग सोच रहे होंगे की क्या सच में आज के समय में ऑनलाइन लोन मिलता है इसका जवाब है हाँ आज के समय में ऑनलाइन लोन मिलता है में खुद दस से भी ज्यादा बार ऑनलाइन लोन ले चूका हूँ तभी आप लोगो को समझा पा रहु या यूँ कहुँ आप सबको जानकारी दे पा रहा हु अब आपको ये तो पता चल गया की ऑनलाइन लोन तो सच में मिलता है लेकिन अब आपके मन में आ रहा होगा की ऑनलाइन लोन के लिए कहाँ पर और कैसे आवेदन करना है तो में आपको बता दू आप को ऑनलाइन लोन देने वाली बहुत सी कंपनी या लोन एप्लीकेशन मिल जाएगी लकिन आज इस पोस्ट में हम जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बात करने वाले है या यूँ कहूँ की जिस लोन एप्लीकेशन से आज में लोन के लिए आवेदन करने की जानकारी देने वाला हूँ उसका नाम है CashBean Loan App और आज इस पोस्ट में हम जानेंगे CashBean Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करे, CashBean Loan App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी, CashBean Loan App आपको कितने समय के लिए लोन देती है, CashBean Loan App से आप कितने रूपए तक का लोन ले सकते हो और CashBean Loan App से लोन लेने के बाद उस पर कितने % का आपको ब्याज देना पड़ेगा ये सब कुछ आज हम इस पोस्ट में जानने वाले है, तो चलिए जान लेते है CashBean Loan App के बारे में पूरी जानकारी |

[su_heading]CashBean Loan App[/su_heading]

दोस्तों इससे पहले की हम ये जाने की CashBean Loan App से लोन के लिए आवेदन कैसे करते है उससे पहले हम जान लेते है CashBean है क्या ? दोस्तों में आपको बताना चाहू गा CashBean Loan App एक फ़ोन पर पर्सनल लोन देने वाली एक लोन एप्लीकेशन है जो की NBFC द्वारा और RBI द्वारा रजिस्टर है | CashBean Loan App PC Financial Services Private Limited का आप प्रोडक्ट है और CashBean Loan App का जो मुख्य लक्ष्य है वो जरूरत मंद लोगो को लोन देना है जिससे की वो अपनी छोटी मोटी जरूरत पूरी कर पाए |

CashBean से कितना लोन मिलेगा

दोस्तों में आपको बताना चाहूँगा CashBean से आप Instant Personal Loan Online ले सकते हो CashBean Loan App आपको 15,00 रूपए से लेकर 60,००० रूपए तक देती है वो भी 91 दिनों से लेकर 120 दिनों के लिए और इस लोन पर लगने वाला ब्याज 33% हर साल आपको देना होगा और इसके साथ – साथ आपको प्रोसेसिंग फीस देनी होगी जो की 90 रूपए से लेकर 2,000 रूपए तक एक बार ही देनी होगी और इसके साथ – साथ 18% की Gst भी आपको देनी होगी |

Example

दोस्तों मान लो अपने यहाँ से लोन लिया 1,000 रूपए का 91 दिनों के लिए और उस पर ब्याज लगा 81 रूपए साथ में प्रोसेसिंग फीस 236 रूपए Gst 18% साथ शामिल तो आपको जो पूरी लोन अमाउंट वापिस करनी वो 1317 रूपए देनी होगी |

हम CashBean से ही लोन क्यों ले?

  1. इस में नो क्रेडिट हिस्ट्री रिक्वायर्ड है
  2. दोस्तों ये एप्लीकेशन 100% डिजिटल है
  3. आप इस एप्लीकेशन की मदद से जब चाहे जहाँ चाहे वहाँ से लोन के लिए आवेदन कर सकते हो
  4. ये एप्लीकेशन पुरे भारत में लोन देती है
  5. एक बार आपका लोन एप्रूव्ड होने के बाद 2 मिनट में आपके बैंक खाते में आपको लोन मिल जाएगा

CashBean से कौन – कौन लोन ले सकता है?

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहीए
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 56 साल होनी जरूरी है
  3. आपके पास हर महीने कमाई का साधन होना जरूरी है

CashBean से लोन के लिए आवेदन कैसे करें?

  • दोस्तों सबसे पहले आपको अपने फ़ोन में CashBean Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करना पड़ेगा
  • इसके बाद आपको अपने फ़ोन नंबर से इसमें रजिस्टर करना है
  • इसके बाद आपको अपने लोन अमाउंट को चुनना है
  • इसके बाद आपको अपनी बेसिक जानकारी देनी है
  • इसके बाद कम्पनी की तरफ से आपको एक वेरिफिकेशन कॉल आएगा
  • इसके बाद लोन आपको आपके बैंक खाते में मिल जाएगा

दोस्तों आज हमने जाना की आप CashBean Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन करे, CashBean Loan App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावजों की जरूरत पड़ेगी, CashBean Loan App आपको कितने समय के लिए लोन देती है, CashBean Loan App से आप कितने रूपए तक का लोन ले सकते हो और CashBean Loan App से लोन लेने के बाद उस पर कितने % का आपको ब्याज देना पड़ेगा ये सब कुछ आज हमे इस पोस्ट में जाना है अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसद आई तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे और अगर आपका कोई बी सवाल रह गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो आपके कीमती समय में से थोड़ा समय देने के लिए दिल से सुक्रिया |

यहाँ आपके लिए है CashBean Loan App से Instant Personal Loan कैसे लें, उसके फीचर्स, पात्रता, जरूरी दस्तावेज़, ब्याज दरों की जानकारी, साथ ही उपयोग में सावधानियाँ—सम्पूर्ण हिंदी गाइड में:


📲 CashBean से Loan कैसे लें? (स्टेप-बाय-स्टेप)

  1. Google Play Store से App डाउनलोड करें
  2. मोबाइल नंबर दर्ज करें और OTP वेरिफ़ाई करें
  3. KYC पूरा करें: PAN, Aadhaar, Selfie, बैंक विवरण जमा करें
  4. लोन राशि (₹1,500–₹60,000) और अवधि (3–6 महीने) चुनें
  5. अप्लाई करें → Verification कॉल आएगा → e-Sign (Aadhaar OTP) करें
  6. ₹5 मिनट–30 मिनट में राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर

💼 विशेषताएँ और लाभ

  • लोन राशि: ₹1,500 – ₹1 लाख (रिपोर्ट अनुसार ₹60k तक मिलने की संभावना)
  • अवधि: 3–6 मास (कुछ जगह 12 महीने तक)
  • ब्याज दर: लगभग 0.07% प्रति दिन (~25.5% p.a.) – अधिकतम 36% तक
  • प्रोसेसिंग फीस: ₹90 – ₹2,000 + 18% GST
  • EMI विकल्प: उपलब्ध – 6 आसान किस्तों में चुकता किया जा सकता है
  • क्रेडिट हिस्ट्री अनिवार्य नहीं – CIBIL स्कोर नहीं देखा जाता
  • पेपरलेस और डिजिटल प्रोसेस – 24×7, देश भर से आवेदन संभव

🎯 पात्रता (Eligibility Criteria)

  • उम्र: ~18–56 (कुछ स्रोत में 21–56 वर्ष)
  • भारतीय नागरिक
  • नियमित इनकम सोर्स और बैंक खाता अनिवार्य

📄 ज़रूरी दस्तावेज़

  • फोटो पहचान: PAN कार्ड + Aadhaar/Passport/Voter ID/Driving License
  • बैंक खाता विवरण
  • सेल्फी
  • वेतनभोगी हो तो मौजूदा सैलरी स्लिप (कुछ मामलों में मांगी जाती है)

⚠️ सावधानियाँ एवं शिकायतें

  • Reddit पर शिकायतें मिली हैं — लोगों ने बताया कि “Payment भरने के बाद भी CIBIL पर लोन बंद नहीं हुआ”
  • कुछ ने यह भी शिकायत की कि भुगतान के बाद भी recovery कॉल्स ज़ारी रहे
  • Reddit यूज़र्स का अनुभव:

    “CashBean मुझे scam लगा… उन्होंने गलती से लोन जारी कर दिया, प्रक्रिया रद्द नहीं की और फिर Gebühren मांगी”

या फिर:

“Call शुरू किए धमकियों के साथ जब समय पर नहीं चुका”


✅ निष्कर्ष और सुझाव

  • अगर आपको RBI-registered प्लैटफ़ॉर्म चाहिए, तो गए: KreditBee, Navi, PaySense, CASHe जैसे ऐप्स ज़्यादा सुरक्षित विकल्प हैं CashBean अगर आपको चाहिए, तो:
    • EMI और ब्याज पूरी तरह समझ लें
    • ₹ जितना डीटेल पढ़कर लें उतना ही वापस करें
    • ऐप की समीक्षा और actual यूज़र फीडबैक देखें
    • Recovery कॉल्स/harassment की स्थिति में तुरंत Cyber Crime Portal पर शिकायत करें

📥 क्या चाहिए अगला कदम?

  • CashBean Doc Checklist PDF
  • 📊 RBI-approved इंस्टेंट लोन ऐप सूची
  • 🛡️ साइबर शिकायत फॉर्म (हिंदी में)

बता दीजिए—मैं आपको तुरंत भेजूंगा! ✅

Leave a Comment

error: