Paytm Personal Loan Kaise Le : पेटीएम से लोन कैसे ले? How To Get Paytm Personal Loan Apply Online

दोस्तों आज के समय में बहुत से लोग पैसो के लिए परेशान रहते है, आप सभी को पता है की आज के समय मे हर व्यक्ति पैसे कमाने की दौड़ मे लगा हुआ है आप सभी तो जानते ही है पैसो के बिना आज के समय मे कुछ भी नही हो सकता है ना तो आप पैसो के बिना रह सकते हो ना ही कुछ खा सकते हो ना ही कपडे पहन सकते हो ना ही कही आ जा सकते हो ऐसे समय मे हमें पैसो की आवसकता पडती है। आपको पता है दोस्तो हम चाहे महीने के कितने भी कमा ले लेकिन कभी ना कभी ऐसा समय जरुर आता है जब हमें पैसो की आवश्कता होती है ऐसे बुरे समय मे हमे कुछ भी समझ मे नही आ रहा होता की करे तो क्या करे हम इस वक्त मे सिर्फ यही सोच रहे होते है की कही ना कही से हमे पैसे मिल जाए तो इस समस्या से हम निपट पाते ऐसे ही सोचते हुए आपके दिमाग मे आता है क्यो ना मेरे किसी दोस्त के पास जाया जाए और उससे कुछ समय के लिए कुछ पैसे ले लेता हू और बाद मे उसको लोटा दूँगा जब मेरे पास पैसे होगे अब आप अपने दोस्त के पास चले जाते हो और उसको जाकर अपनी समस्या के बारे मे बताते हो और उससे कहते हो की यार मुझे कुछ समय के लिए थोडे से पैसे उधार दे सकते हो मे तुझे बाद मे लोटा दूँगा इतना सुनते ही आपका दोस्त आपको कहता है की यार मेरे पास फिलहाल तो तुझे देने के लिए मेरे पास पैसे नही है अगर होते तो दोस्त मे आपको जरूर दे देता। अब इसके बाद दोस्तो आप वहाँ से बहुत ही निराश होकर वापस आ जाते हो अब आपको कुछ भी समझ मे नही आ रहा होता की यार अब मे क्या करू कहाँ से पैसे आएगें आपकी समझ मे कुछ भी नही आ रहा होता है और आप सोचते रहते हो काश कही ना कही से पैसों की थोडी सी मदद मिल जाती तो बहुत ही अच्छा होता। दोस्तों अब आपके दिमाग मे बस एक ही चीज आ रही होती है कि बस अब एक ही रास्ता रह गया है वो है बैंक से लोन लिया जाए लेकिन दोस्तो आपको ये तो पता है की बैक से लोन लेने के बाद आपकी समस्या का हल हो सकता है अब आप बैंक मे चले जाते हो लोन के लिए लेकिन दोस्तों बैंक वाले आपसे बहुत सारे दस्तावेजों की मांग करते है जो की आसके पास नही होते है अब आपको ये भी समस्या हो जाती हो जाती है की यार अब क्या करे अब तो बैक से लोन भी नही मिल रहा है अब तो आप बिल्कुल उदास हो जाते हो अब करे तो क्या करे लेकिन दस्तों अब आपको परेशान होने की कोई आवश्कता नही है क्योकि आज मे आपकी इस समस्या का समाधान लेकर आया हूं आज मे आपको बताएगा की आप लोग घर बैठे कैसे लोन ले सकते हो आज मे आपको जिस कम्पनी से लोन लेकर दिखाने वाला हूँ उसका नाम है Paytm जी हाँ आप लोग Paytm se Personal Loan ले सकते हो आज आप इस पोस्ट मे जानने वाले हो की आप Paytm Personal Loan कैसे मिलेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Paytm Personal Loan लेने के बाद उसको वापस चुकाने के लिए कितने दिनों का समय मिलेगा, Paytm Personal Loan आपको कितने रूपए तक का मिलेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है ये सब कुछ आज आप इस पोस्ट में जानने वाले हो तो चलिए जल्दी से जान लेते है।

Paytm क्या है?

दोस्तों इससे पहले की हम ये जाने की आप Paytm Personal Loan कैसे ले सकते हो उससे पहले हम ये जान लेते है ये Paytm है क्या? दोस्तों भारत की नंबर 1 पेमेंट एप्लीकेशन है इसे देश भर में से 45 करोड़ से भी ज्यादा लोग इसका इस्तेमाल करते है। आप Paytm की मदद से बैंक से पैसों का ट्रांसफर कर सकते हो Bhim UPI के जरिये, आप कही भी इंस्टेंट पेमेंट कर सकते हो ऑनलाइन और ऑफलाइन जैसे; Flipkart, Uber, Zomato and Swiggy. Use Paytm for mobile recharge, Fastag recharge, DTH recharge, Movie Tickets, Postpaid bill payment, Utility bill payment such as Water, Gas & Electricity bill payment asa well as Landline, Broadband & insurance payments.

Paytm Personal Loan कितना मिलेगा?

दोस्तों आप अगर किसी भी कम्पनी या बैंक से लोन ले रहे तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आपको वहाँ से कितना लोन मिलेगा। दोस्तों अगर में बात करू यहाँ पर Paytm की तो आप लोग यहाँ से पुरे 2 लाख रूपए का पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हो।

Paytm से लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

दोस्तों आप सभी को ये तो पता होगा ही की हम किसी भी बैंक या लोन एप्लीकेशन से लोन लेते है या हम किसी से भी कुछ पैसे ब्याज पर लेते है तो ये जरूर पता करते है की इस लोन को लेने के बाद हमे इस पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा क्युकी दोस्तों उस लोन को वापस भी तो हमे ही करना है अब आप लोग सोच रहे होंगे की हमे Paytm से लोन जो मिलेगा उस पर कितने % का ब्याज देना पड़ेगा तो दोस्तों में आप सभी को बता दू इस लोन पर आपको बहुत ही कम ब्याज लगेगा कम से कम आपको 0.09% से लेकर 13% ज्यादा से ज्यादा देना पड़ेगा।

Paytm से कितने समय के लिए लोन मिलेगा?

दोस्तों आप कही से भी लोन लेते हो या किसी से भी पैसे उधार लेते है तो ये जरूर धयान देते होंगे की इन पेसो को वापस कितने दिनों में करना है और आज आपके मन में ये जरूर आ रहा होगा की Paytm से आपको कितने दिनों के लिए लोन मिलेगा तो दोस्तों में आप सभी को बता दू यहाँ से आपको पूरे 4 महीने से लेकर 36 महीनों तक का समय मिल जाता है इस लोन को वापस चुकाने का जो की काफी है मेरे हिसाब से।

उदहारण के लिए

मान लो दोस्तों अपने यहाँ से 1,000 रूपए का लोन लिया 91 दिनों के लिए तो आपको 1,236 रूपए [वापस भरने होंगे।

Paytm लोन के Features?

  1. Paytm से आपको ज्यादा अमाउंट का लोन मिल जाता है।
  2. Paytm से आपको कम से कम ब्याज लगता है।
  3. Paytm से आपको ज्यादा दिनों के लिए लोन मिल जाता है।
  4. Paytm से आपको कम प्रोसेसिंग फीस देनी पड़ती है।
  5. Paytm से लोन देने से पहले कोई फीस नहीं ली जाती है।

Why Paytm Loan?

  1. Paytm आप लोगो से किसी भी प्रकार की कोई भी क्रेडिट हिस्ट्री नहीं लेती है।
  2. Paytm बिल्कुल 100% ऑनलाइन है आपको कही भी ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है।
  3. Paytm आपको लोन आपके बैंक अकाउंट में इंस्टेंट भेज देती है।
  4. Paytm पुरे भारत में सभी को लोन देती है।
  5. Paytm कम से कम ब्याज पर लोन सभी को प्रदान करती है।
  6. Paytm लोन देते वक्त बहुत की कम दस्तावेज आपसे लेती है।
  7. Paytm आप अभी को ज्यादा समय के लिए लोन देती है।
  8. Paytm आपके क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने में आपकी मदद करती है।

Paytm लोन का आप कहाँ पर इस्तेमाल कर सकते हो?

  1. आप इस लोन का इस्तेमाल अपनी एजुकेशन के लिए कर सकते हो।
  2. आप इसका इस्तेमाल ट्रैवल और हॉलिडे में कर सकते हो।
  3. आप इस लोन का इस्तेमाल इलाज में कर सकते हो।
  4. आप इस लोन का इस्तेमाल सादी के लिए कर सकते हो।
  5. आप इस लोन इस्तेमाल घर बनाने में कर सकते हो।
  6. आप इस लोन का इस्तेमाल कार, बाइक लेने के लिए कर सकते हो।
  7. आप इस लोन का इस्तेमाल नया फ़ोन लेने में कर सकते हो।
  8. आप इस लोन का इस्तेमाल से कोई भी बिल भर सकते हो।
  9. आप इस लोन के इस्तेमाल से फ़ोन का रिचार्ज कर सकते हो।

Paytm से कौन – कौन लोन ले सकते है?

  1. आप एक भारत के नागरिक होने चाहीए
  2. आपके उम्र कम से कम 19 वर्ष और ज्यादा से ज्यादा 46 वर्ष होनी चाहीए
  3. आपके पास एक कमाई का जरिया होना चाहीए लोन वापस करने के लिए

Paytm से लोन लेने के लिए कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. आपके पास आपका पैन कार्ड होना चाहीए
  2. आपके पास आपका आधार कार्ड होना चाहीए
  3. आपके पास आपका एक चालू बैंक खाता होना चाहीए

Paytm Se Personal Loan Kaise Le?

  • सबसे पहले आपको Paytm App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रजिस्टर कर लेना है
  • इसके बाद आपको जितना लोन चाहीए उतना चुन लेना है
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी कुछ पर्सनल जानकारी डाल देनी है
  • इसके बाद आपको अपने डाक्यूमेंट्स जैसे; पैन कार्ड और आधार कार्ड डाल देना है
  • इसके बाद आपको उस बैंक अकाउंट की जानकारी डाल देनी है इसमें आपको लोन लेना है
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु के अंदर चली जाएगी
  • इसके बाद आपको एक कॉल आएगा
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा
  • इसके बाद आपको लोन के पैसे आपके बैंक खाते में मिल जाएगा

How To Get Paytm Personal Loan Live Proof

[su_youtube_advanced url=”https://youtu.be/9B5Bqiy03II”]

Paytm Personal Loan Apply Online 100% Live Proof

[su_youtube_advanced url=”https://youtu.be/iL5lgQrkMyg”]

आज आपने क्या सीखा

दोस्तों अपने आज की इस पोस्ट में जाना की आप Paytm Personal Loan कैसे मिलेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Paytm Personal Loan लेने के बाद उसको वापस चुकाने के लिए कितने दिनों का समय मिलेगा, Paytm Personal Loan आपको कितने रूपए तक का मिलेगा, Paytm Personal Loan लेने के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है ये सब कुछ आज आपने इस पोस्ट के जरिये जाना है, अगर आपके मन में कोई भी सवाल रहा गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो और दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा समय देने के लिए दिल से सुक्रिया।

Leave a Comment

error: