Unnati Personal Loan Kaise Le : Unnati Loan App Review – Unnati Quick Personal Loan Apply Online

दोस्तों हम अपने जिंदगी में चाहे कितना भी काम ले लेकिन कभी ना कभी ना कभी तो हमे पैसे की जरूरत पड़ती ही पड़ती है क्युकी दोस्तों की जो बढ़ती हुई महगाई है इसमें हम सब के खर्चे इतने बढ़ गए है की जो हम लोग कमाते है उस में काम ही नहीं चलता है ऐसे में हम पैसे के बिना कुछ भी नहीं कर सकते है। दोस्तों हम यहाँ पर छोटा सा उदहारण लेकर चलते है मान लो एक समय में आप नौकरी कर रहे हो जहाँ पर आपको हम महीने 18,000 रूपए मिलते है अब आप खुद सोचो की क्या इतने कम पैसे में आपका हम महीने का काम चल सकता है बहुत सारे लोगो का यहाँ पर जवाब होगा बिल्कुल भी नहीं ऐसे हम क्या करते है की अपने किसी दोस्त से कुछ पैसे उधार लेने चले जाते है और आप सोचते हो की जब भी मेरे पास पैसे होंगे तो में इसको वापस कर दुगा अब आप अपने दोस्त को जाकर कहते हो की बही मेरे को कुछ समय के लिए पैसे उधर चाहिए लेकिन आपका जो दोस्त है आपको पैसे नहीं देता है मना कर देता है क्युकी उसके पास भी इतने पैसे नहीं होते है की वो आपको दे पाए अब आप वहाँ से निराश होकर वापस आ जाते हो और आपको कुछ भी समझ में नहीं आ रहा होता की अब करे तो क्या करे लेकिन दोस्तों अब आपको बिल्कुल भी परेशान होने की कोई भी जरूरत नहीं क्युकी आज में आपकी इस पैसे की समस्या को हमेशा के लिए ख़त्म करने वाला हूँ आज में इस पोस्ट में आप सभी को बताउगा की आप ऑनलाइन लोन कैसे ले सकते हो और आज में आपको जिस लोन एप्लीकेशन के बारे में बताने वाला हूँ उसका नाम है Unnati Loan App आज की इस पोस्ट में आप सभी जानने वाले हो की आप Unnati Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, Unnati Loan App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, Unnati Loan App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Unnati Loan App से आपको लोन मिलेगा उस लोन कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Unnati Loan App से लोन लेने के क्या – क्या फायदे है, Unnati Loan App से आप लोग लोन क्यों ले और Unnati Loan App से लोन के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है ये सब कुछ आज पोस्ट के जरिये जानने वाले हो, तो चलिए जानते है।

Unnati Loan App Review

दोस्तों सबसे पहले हम लोग Unnati Loan App के बारे में थोड़ा सा जान लेते हिअ क्युकी आप जहाँ ले लोन लेने जा रहे हो उस एप्लीकेशन के बारे में पता तो होना बहुत जरूरी है। दोस्तों Unnati Loan App एक लोन प्लेटफार्म है आप इस एप्लीकेशन की मदद से लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो और ये एप्लीकेशन क्या करती है आपने इसमें लोन के लिए आवेदन डाला ये और लोन एप्लीकेशन या NBFC के पास से आपका लोन एप्रूव्ड करके देती है। ये एप्लीकेशन पुरे भारत में लोन देती है अगर आप एक सलारिएड व्यक्ति हो तो आप आसानी से इसमें लोन के लिए आवेदन डाल सकते हो। दोस्तों ये एप्लीकेशन अभी हाल ही में गूगल प्ले स्टोर में लांच की गई है इस एप्लीकेशन की अगर डाउनलोड की बात करू तो अभी तक सिर्फ 100 ही हुई है काफी कम लोगो ने इसमें लोन के लिए आवेदन किया है।

Unnati आपको कितने रूपए तक लोन देती है?

दोस्तों आज के समय में आप अगर कैसे भी लोन एप्लीकेशन या कम्पनी से लोन के लिए आवेदन करते हो तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की जिस लोन एप्लीकेशन से आप लोग लोन ले रहे हो वो आपको कितने रूपए तक का लोन देती है क्युकी दोस्तों कई बार ऐसा होता है की हम किसी लोन एप्लीकेशन से लोन ले लेते है और हमे बाद में पता चलता है की हमे जितने लोन की जरूरत थी उससे काफी कम लोन हमे मिलता है और ऐसे में हमे फिर कही और से भी लोन लेना पड़ता है। इससे अच्छा है की हम पहले से ही पता लगा ले की हमे कितने रूपए का लोन मिलेगा अगर में बात करू Unnati Loan App की तो आपको यहाँ से कम से कम 20,000 और ज्यादा से ज्यादा 3,00,000 रूपए का लोन मिल सकता है जो की मेरे हिसाब से काफी सही है इतने में आपका काम चल जाएगा।

Unnati से कितने दिनों के लिए लोन मिलता है?

दोस्तों आप अगर किसी भी लोन कम्पनी या लोन एप्लीकेशन से लोन लेते हो तो सबसे जरूरी होता है की हम जो लोन ले रहे उस लोन को वापस करने का जो समय है वो कितना मिलेगा क्युकी दोस्तों अगर आप जो लोन लेते है उस लोन को वापस चुकाने का जो समय है आपको कम मिलता है तो क्या पता आप उस लोन को समय पर ना चूका पाओ इसलिए हमे सबसे पहले इस बारे में जान लेना चाहिए अगर में बात करू यहाँ पर Unnati Loan App की तो आपको यहाँ से कम से कम 3 महीने और ज्यादा से ज्यादा 24 महीने का समय आपको मिलेगा लोन को वापस चुकाने का।

Unnati लोन पर कितना ब्याज लगेगा?

दोस्तों ये जो चीज है ये सबसे जरूरी है आप जब लोन लेते हो किसी भी लोन एप्लीकेशन या लोन कम्पनी से तो आपको ये जरूर पता कर लेना चाहिए की आप जो लोन ले रहे हो उस लोन पर आपको कितने % का ब्याज देना पड़ेगा क्युकी दोस्तों आखिर में जो लोन है वो आपको ही चुकाना है ऐसे में अगर आपको ज्यादा ब्याज के साथ लोन मिल गया तो क्या पता आप उसको चूका ना पाओ और फिर आपको बहुत सारी और भी समस्या आ सकती है इसलिए हमे पहले ही पता कर लेना चाहिए की आपको कितने % ब्याज पर लोन मिलेगा अगर में यहाँ पर बात करू Unnati Loan App की तो इसमें कम से कम 16% और ज्यादा से ज्यादा 34% का ब्याज आपको हर साल का देना पड़ेगा।

उदहारण के लिए

दोस्तों मान लो आपने Unnati Loan App से 10,000 रूपए का लोन लिया पुरे 2 महीने और 5 दिनों के लिए 36% हर साल के ब्याज दर पर तो आपको 10,641 रूपए वापस भरने है।

Unnati से कौन – कौन लोन ले सकता है?

  1. आप भारत के नागरिक होने चाहिए।
  2. आपकी उम्र कम से कम 21 साल और ज्यादा से ज्यादा 69 साल होनी चाहिए।
  3. आपकी हर महीने की कमाई कम से कम 30,000 रूपए महीना होनी चाहिए।

Unnati से लोन लेने के लिए किन – किन दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी?

  1. Pan Card
  2. Aadhar Card (front & back)/ Passport
  3. Recent Pay Slip
  4. Salary Credit Bank Statment (Recent 3 Month)
  5. Present Address Proof

Unnati Loan App से ही लोन क्यों ले?

  1. ये आपको सबसे जल्दी लोन एप्रूव्ड करके देती है।
  2. आप इससे इंस्टेंट पर्सनल लोन आसानी से ले सकते हो।
  3. ये लोन आपको सिर्फ 10 मिनट में दे देती है।
  4. इसमें आपको लोन वापस चुकाने का अच्छा समय मिल जाता है।

Unnati Loan Apply Online (Unnati Loan App से लोन कैसे ले?)

  • सबसे पहले आपको Unnati Loan App को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर डालकर इसमें रिजस्टर कर लेना है।
  • इसके बाद आपको इसमें अपनी ईमेल से भी लॉगिन कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी इसमें डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको अपनी काम की जानकारी इसमें डाल देनी है।
  • इसके बाद आपको एक लोन अमाउंट मिल जाएगी।
  • इसके बाद आपको अपने दस्तावेज इसके अंदर डाल देने है।
  • इसके बाद आपकी लोन एप्लीकेशन रिव्यु में चली जाएगी।
  • इसके बाद आपका लोन एप्रूव्ड हो जाएगा।
  • इसके बाद आपको लोन आपके बैंक खाते में मिल जाएगा।

Unnati Loan App Live Apply

[su_youtube_advanced url=”https://youtu.be/PZGwHs3imfI”]

दोस्तों आज की इस पोस्ट में आप सभी ने जाना की आप Unnati Loan App से लोन के लिए कैसे आवेदन कर सकते हो, Unnati Loan App से आपको कितने रूपए तक का लोन मिलेगा, Unnati Loan App से लोन लेते समय आपको कौन – कौन से दस्तावेजों की जरूरत पड़ेगी, Unnati Loan App से आपको लोन मिलेगा उस लोन कितने % का ब्याज देना पड़ेगा, Unnati Loan App से लोन लेने के क्या – क्या फायदे है, Unnati Loan App से आप लोग लोन क्यों ले और Unnati Loan App से लोन के लिए कौन – कौन आवेदन डाल सकता है ये सब कुछ आज आपको इस पोस्ट में जरिये जानने को मिला है अगर आपके मन में कोई भी सवाल रह गया है तो आप हमे कमेंट करके पूछ सकते हो। दोस्तों अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी पसंद आई तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। दोस्तों आपके इतने कीमती समय में से थोड़ा सा समय निकालकर इस पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए दिल से सुक्रिया।

Leave a Comment

error: